मुंबई। 'कसौटी जिंदगी की' सीजन 2 (Kasautii zindgi kay) में प्रेरणा बजाज का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीज (Erica Fernandes) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एरिका शॉपिंग करने निकलीं और मुंबई में स्पॉट हुईं। इस दौरान एरिका के हाथ में एक बड़ा-सा थैला भी था। एरिका को देख फोटोग्राफर्स ने उन्हें पोज देने के लिए रोक लिया। इस पर एरिका ने मास्क हटाते हुए पूछा- कुछ खाओगे। इसके बाद फोटोग्राफर ने एरिका की फिटनेस का राज पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सीक्रेट नहीं है। मैं तो सबकुछ खाती हूं। इसके बाद एरिका ने अपनी फेवरेट डिश बताते हुए कहा कि उसे खाने से पेट बाहर नहीं आता, देखो मेरे एब्स।