कसौटी जिंदगी की एक्ट्रेस ने दिखाई फिटनेस तो एक बोला- मैडम इसे एब्स नहीं अंडर न्यूट्रिशन कहते हैं

मुंबई। 'कसौटी जिंदगी की' सीजन 2 (Kasautii zindgi kay) में प्रेरणा बजाज का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीज (Erica Fernandes) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एरिका शॉपिंग करने निकलीं और मुंबई में स्पॉट हुईं। इस दौरान एरिका के हाथ में एक बड़ा-सा थैला भी था। एरिका को देख फोटोग्राफर्स ने उन्हें पोज देने के लिए रोक लिया। इस पर एरिका ने मास्क हटाते हुए पूछा- कुछ खाओगे। इसके बाद फोटोग्राफर ने एरिका की फिटनेस का राज पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सीक्रेट नहीं है। मैं तो सबकुछ खाती हूं। इसके बाद एरिका ने अपनी फेवरेट डिश बताते हुए कहा कि उसे खाने से पेट बाहर नहीं आता, देखो मेरे एब्स। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2021 6:31 PM
18
कसौटी जिंदगी की एक्ट्रेस ने दिखाई फिटनेस तो एक बोला- मैडम इसे एब्स नहीं अंडर न्यूट्रिशन कहते हैं

हालांकि, एरिका की फोटो देखकर सोशल मीडिया पर लोग जहां उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे कुपोषण बता रहे हैं। एक शख्स ने कहा- मैडम इसे एब्स नहीं अंडर न्यूट्रिशन कहते हैं। 

28

वहीं एक और शख्स ने एरिका को क्यूटनेस और हॉटनेस का रेयर कॉम्बो बताया। एरिका ने अपनी फेवरेट डिश का नाम ग्लूटिन बताया। यह एक तरह से रोटी, पाव और दूसरी चीजों को मिस्क करके बनाई जाने वाली एक डिश है। 

38

एक लाइव चैट के दौरान एरिका फर्नांडिस ने बताया था कि मैं सिंगल नहीं हूं। मैं रिलेशनशिप में हूं और वो शख्स इस इंडस्ट्री से नहीं है। एरिका ने यह भी कहा था कि वो पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि एरिका ने उसका नाम नहीं बताया था। 

48

चैट के दौरान जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उनका बॉयफ्रेंड उनके टीवी सीरियलों को देखता है? तो इस पर एरिका ने कहा- उसे मेरा काम देखना पसंद है, लेकिन वह मुझे किसी दूसरे के साथ रोमांस करते नहीं देख सकता। वो उठ के चला जाता है, कि मुझे देखना ही नहीं है। 

58

वहीं, एरिका फर्नांडिस से जब पूछा गया कि एक्टर पार्थ समथान साहिर शेख के साथ जब उनके रिलेशनशिप की खबरें मीडिया में आई थीं तो उनके ब्वॉयफ्रेंड का क्या रिएक्शन था। इस पर एरिका ने कहा था- कहीं न कहीं फर्क तो पड़ता है, इसीलिए मैंने अपने रिलेशनशिप की बात कबूली है। 

68

एक्टिंग में करियर बनाने से पहले एरिका बतौर मॉडल काम कर रही थीं। उन्होंने साल 2012 में मिस इंडिया पेजेंट में हिस्सा लिया था और टॉप 10 कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह फिक्स की थी। बताया जाता है कि एरिका ने BA में एडमिशन लिया था। लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी।

78

एरिका ने 2013 में तमिल फिल्म 'Ainthu Ainthu Ainthu' से साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की। इसके बाद वे कन्नड़, तमिल और तेलुगु की कुछ और फिल्मों में नजर आईं। 

88

बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने बॉलीवुड में भी एक फिल्म की है। इस फिल्म का टाइटल है 'बबलू हैप्पी है', जो 2014 में रिलीज हुई थी। यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी, लेकिन उन्होंने इसमें एक्टर साहिल आनंद के साथ बोल्ड सीन देने से भी परहेज नहीं किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos