कश्मीरा ने 1997 में शाहरुख खान की फिल्म यस बॉस से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने प्यार तो होना ही था, हिंदुस्तान की कसम, दुल्हन हम ले जाएंगे, हेरा फेरी, कहीं प्यार ना हो जाए, आशिक, मर्डर और वेक अप सिड जैसी फिल्मों में काम किया। टीवी की बात करें तो वे बिग बॉस सीजन 1 का हिस्सा थीं। इसके बाद वे 2007 में नच बलिए 3 में कृष्णा अभिषेक संग नजर आई थीं।