कैटरीना कैफ, विकी कौशल अपने सबसे फेवरेट लोकेशन पर सेलीब्रेट करेंगे न्यू ईयर, पिक्स देखकर लगाए अंदाजा

एंटरटेनमेंट डेस्क, Katrina Kaif and Vicky Kaushal will celebrate New Year at Rajasthan  : कैटरीना कैफ और विकी कौशल का राजस्थान से खास लगाव है। इस जोड़े ने बीते साल 2021 में इसी स्टेट में  शाही अंदाज़ में शादी की थी । वहीं शादी के एक साल  बाद कैट-विकी एक बार फिर से अपना क्वालिटी टाइम बिताने के लिए यहां लौट आए हैं। इस बार ये कपल नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयार दिख रहा है। कैटरीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिक्स शेयर करके इस लोकेशन का अंदाज़ा लगाने के लिए फैंस को  इंस्पायर किया है। देखें राजस्थान में इस कपल का रोमांटिक अंदाज़...  

Rupesh Sahu | Published : Dec 29, 2022 8:04 AM IST / Updated: Dec 29 2022, 01:43 PM IST
18
कैटरीना कैफ, विकी कौशल अपने सबसे फेवरेट लोकेशन पर सेलीब्रेट करेंगे न्यू ईयर, पिक्स देखकर लगाए अंदाजा

कैटरीना ने विक्की कौशल के साथ सर्दियों में सनबॉथ ( धूप सेंकते) करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं । इसमें कैट-विकी बहुत कूल अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। 

28

जानकारी के मुताबिक ये लोकेशन जोधपुर, राजस्थान के पास जवाई की बताई गई है। कैट को राजस्थान  बहुत पसंद है। वे अक्सर यहां आना चाहती हैं।

38

कैटरीना ने अपनी पोस्ट में राजस्थान से प्यार भी ज़ाहिर किया है, कैट ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, "इतना मैजिकल, मुझे लगता है कि यह मेरे सबसे फेवरेट लोकेशन में से एक है।"

48

कुछ तस्वीरों में उन्होंने वन्यजीवों की पिक्स शेयर की हैं। अब ये उन्होंने खुद क्लिक की हैं या थ्रोबैक तस्वीरें हैं, इसका खुलासा कैट ने नहीं किया है।

58

कैटरीना और विक्की को कुछ दिन पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, दोनों क्रिसमस के बाद वे किसी अनजान जगह के लिए निकले थे। वहीं दोनों की एयर ट्रेवल करते पिक्स भी वायरल हुईं थीं।   

68

कैटरीना और विक्की दोनों ही अपनी शादी के बाद अपनी खुशनुमा जिंदगी बिता रहे हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने हसीन पलों की पिक्स शेयर करती रहती हैं। 

78

सोशल मीडिया पर ये कपल एक-दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट करता करके अपनी खुशियों का इज़हार करता है।  हाल ही में कैटरीना- विकी कौशल ने  फैमिली के साथ क्रिसमस का जश्न मनाया था।  

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos