Katrina kaif और Vicky Kaushal ने बेहद रोमांटिक अंदाज में मनाया Christmas, एक दूसरे की आगोश में लिपटे आए नजर

Published : Dec 25, 2021, 10:43 PM IST

मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शाही शादी के बाद अपने-अपने प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर चुके हैं। विक्की कौशल फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई के बाहर गए थे। लेकिन शादी के बाद पहला क्रिसमस(Christmas) मनाने के लिए वो मुंबई लौट आए। वो कैटरीना कैफ के साथ इस फेस्टिवल को एन्जॉय करते नजर आएं। इस मौके पर कपल ने अपने नए घर को बेहद ही खूबसूरत तरीके से डेकोरेट कर रखा था। विक्की ने जहां कैटरीना को प्यार की झप्पी देते हुए क्रिसमस विश किया। वहीं कैटरीना ने बेहद ही सुंदर क्रिसमस ट्री की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फैंस को विश किया। आइए देखते हैं न्यूली वेड कपल का क्रिसमस सेलिब्रेशन...

PREV
17
Katrina kaif और Vicky Kaushal ने बेहद रोमांटिक अंदाज में मनाया Christmas, एक दूसरे की आगोश में लिपटे आए नजर

शादी के बाद विक्की और कैटरीना की एक दूसरे के साथ पहली तस्वीर है। एक्टर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपनी पत्नी कैट को क्रिसमस विश किया। तस्वीर में दोनों एक दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे हैं। कपल के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है। 

27

विक्की कौशल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'मेरी क्रिसमस (Meri Christmas)।' इसके साथ उन्होंने हार्ट और क्रिसमस ट्री का इमोजी लगाया इस फोटो पर सेलिब्रिटी कपल के फैन कमेंट करते हुए खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

37

विक्की कौशल व्हाइट शर्ट और पेस्टल पिंक पेंट में नजर आ रहे हैं तो वहीं कैटरीना फ्लोरल प्रिंट क्रीम कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस ट्री की तस्वीर शेयर की है। 
 

47

इसके साथ ही अदाकारा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक और तस्वीर शेयर की। वो घर में क्रिसमस के मौके पर किए गए डेकोरेशन की है। इन तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि न्यूली वेड कपल कितने शानदार तरीके से क्रिसमस एन्जॉय कर रहे हैं।

57

 इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) दीदी कैटरीना और जीजू विक्की कौशल के साथ क्रिसमस मनाने पहुंची। उन्होंने भी अपने इंस्टास्टोरी से तस्वीरें शेयर की हैं।

67

इसाबेल बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। वह जल्द ही अपनी पहली मूवी 'Time to dance' में दिखने वाली हैं। 

77

वहीं, कैटरीना कैफ  'मैरी क्रिसमस' में काम करने वाली हैं। निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ वो काम करने को लेकर बेहद खुश हैं। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि  मैं हमेशा से श्रीराम सर के साथ काम करना चाहती थी, जब थ्रिलर दिखाने वाली कहानियों की बात आती है। तो वो एक मास्टर हैं और उनके साथ काम करना सम्मान की बात है। उनके द्वारा निर्देशित की जाने वाली और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म के लिए विजय सेतुपति के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। 

और पढ़ें:

CHRISTMAS के जश्न में डूबीं ERICA FERNANDES-KRYSTLE DSOUZA, जेनिफर विंगेट का क्रिसमस लुक देख दीवाने हुए फैंस

करीना कपूर फैमिली के साथ Christmas मनाने पहुंचीं अमृता के घर, बेटे अरहान के साथ ग्लैमरस अंदाज में दिखीं मलाइका

आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद पहली बार Suhana Khan आईं नजर, दोस्तों संग किया नाइट आउट, वायरल हो रही तस्वीरें

Recommended Stories