मुंबई. आर्यन खान केस के बाद सुहाना खान (Suhana Khan) पहली बार सामने आईं हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि ये तस्वीरें कब की है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। लेकिन वायरल हो रही तस्वीरों मे वो अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। बॉलीवुड में सुहाना ने अभी कदम नहीं रखा है बावजूद इसके उनकी पॉपुलरटी में कोई कमी नहीं हैं। वो अपने स्टाइलिश लुक से लोगों को दीवाना बना देती हैं। इतना ही नहीं जब उनकी एक्टिंग का वीडियो सामने आता है तो लोग उनके अभिनय की तारीफ किए बिना नहीं रहते हैं। आइए नीचे देखते हैं सुहाना खान की वायरल हो रही अनदेखी तस्वीरें...
आर्यन खान (Ayran khan) की बहन की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो सुहाना खान के फैन पेज अकाउंट से शेयर हुई हैं। जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं। (Instagram/suhanaxkhan2)
27
तस्वीरों में 21 साल की सुहाना खान को अपने दोस्तों के साथ नाइट आउट करते देख सकते हैं। उन्होंने ब्लैक कलर की बेहद ही सेक्सी ड्रेस पहना हुआ है। वो अपने गर्ल गैंग के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
37
सुहाना एक फोटो में दोस्त का हाथ पकड़कर गलियारे से गुजर रही हैं। इस तस्वीरे में खास बात है कि एक शीशे की दीवार पर कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने के लिए पंपलेट लगा हुआ है, लेकिन सुहाना अपने दोस्त के साथ बिना मास्क चल रही हैं।
47
सुहाना खान के फैंस फोटोज पर कमेंट कर उन्हें क्रिसमस की बधाई दे रहे हैं। हालांकि यह तस्वीर कब की है इसके बारे में साफ नहीं हुआ है।
57
गौरी खान की बेटी सुहाना खान इस समय अमेरिका में हैं, जहां वे हायर स्टडीज कर रही हैं। वो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स की स्टूडेंट हैं। सुहाना ने पिछले महीने न्यूयॉर्क छोड़कर जाने का इशारा किया था।
67
सुहाना खान सोशल मीडिया पर अपने भाई आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से दूर हैं। उन्होंने लंबे वक्त से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ नहीं डाला है।
77
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मशहूर फिल्म निर्माता जोया अख्तर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को अपनी फिल्म में कास्ट करने वाली हैं। जोया अख्तर का यह प्रोजेक्ट इंटरनेशनल कॉमिक बुक आर्ची का फिल्म वर्जन है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के लिए जोया अख्तर कई और यंग एक्टर्स को कास्ट करने वाली हैं।