एंटरटेनमेंट डेस्क. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 19 साल पूरे हो गए है। उन्होंने 2003 में आई बी ग्रेड फिल्म बूम (Boom) से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस सुपरफ्लॉप फिल्म में कैटरीना के साथ लीड रोल में अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर और मधु सप्रे भी थे। आपको इस फिल्म से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा सुनाने जा रहे है। दरअसल, इस फिल्म के सेट पर बिग बी ने कैटरीना को एक बंद कमरे में गुलशन ग्रोवर को किस करते रंगे हाथों पकड़ लिया था। हुआ यूं था कि फिल्म में कैटरीना-गुलशन का लिपलॉक सीन, जिसकी वे बंद कमरे में प्रैक्टिस कर रहे थे और तभी वहां से बिग बी गुजरे और उन्होंने ये सब देख लिया। बिग बी को देख दोनों ही सकपका गए थे। नीचे पढ़ें फिल्म बूम के सेट से जुड़ा यह पूरा मामला और हकीकत में हुआ क्या था...
आपको बता दें कि डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद की फिल्म बूम बोल्ड कंटेंट की वजह से काफी सुर्खियों में रही थी। अपनी पहली ही फिल्म में कैटरीना ने लिपलॉक सीन दिया था वो भी बॉलीवुड के खूंखार विलेन गुलशन ग्रोवर के साथ।
27
फिल्म बूम की रिलीज होने के सालों बाद गुलशन ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे कैटरीना कैफ के साथ किसिंग सीन को लेकर काफी अनइजी फील कर रहे थे। और यहीं वजह थी कि कैटरीना के साथ एक बंद कमरे में स्मूच करने की कई बार प्रैक्टिस की थी।
37
गुलशन ग्रोवर ने बताया था- जब मैं कैटरीना के साथ स्मूच सीन की प्रैक्टिस कर रहा था तो अचानक बच्चन साहब वहां आ गए थे। उन्हें देखकर हमारी हालत खराब हो गई थी। हालांकि, उन्होंने हमें चीयर किया था।
47
बात किस सीन की शूटिंग करें तो डायरेक्टर ने कैटरीना कैफ को कहा था कि उन्हें टेबल पर बैठकर गुलशन की कॉलर पकड़कर उन्हें किस करना है। रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर की बात सुनकर गुलशन हैरान हो गए थे लेकिन कैटरीना ने परफेक्ट सीन दिया था।
57
कैटरीना कैफ जब इंडस्ट्री में फेमस हुई तो उनका बूम वाला किस सीन लाइमलाइट में आ गया था और इसको लेकर विवाद भी हुआ था। इतना ही नहीं कैटरीना से जवाब तक मांगा गया था।
67
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ ने अपने करियर के शुरुआत में कुछ फ्लॉप फिल्में दी लेकिन बाद में उन्हें सलमान खान का सहारा मिला और देखते ही देखते वह हिट हो गई। उन्होंने तीनों खान यानी सलमान, आमिर और शाहरुख के साथ काम किया है।
77
बात कैटरीना के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बाग अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी में नजर आई थी। रोहित शेट्टी की यह फिल्म हिट रही थी। उनकी अपकमिंग फोन भूत है, जिसमें वह ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह साउथ एक्टर विजय सेतुपति के साथ फिल्म मैरी किसमस में भी नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग चल रही है।