Celebs Spotted: ट्रांसपेरेंट साड़ी में खूबसूरत दिखीं कैटरीना कैफ तो बढ़ी हुई दाढ़ी में बॉडी दिखाते नजर आए बॉबी

Published : Oct 19, 2021, 06:42 PM ISTUpdated : Oct 19, 2021, 06:46 PM IST

मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सोमवार को अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryawanshi) को प्रमोट करने फिल्मसिटी स्टूडियो पहुंचीं। यहां आयोजित इवेंट में कैटरीना कैफ ट्रांसपेरेंट साड़ी में पहुंचीं। ऑरेंज कलर की साड़ी में कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने जमकर पोज दिए। इस दौरान रोहित शेट्टी ट्रेडिशनल कुर्ते-पजामे और जैकेट में नजर आए। वहीं दूसरी ओर बॉबी देओल सोमवार रात को जुहू में स्पॉट किए गए। इस दौरान बॉबी बढ़ी हुई दाढ़ी में अपनी बॉडी दिखाते नजर आए। ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट.. 

PREV
18
Celebs Spotted: ट्रांसपेरेंट साड़ी में खूबसूरत दिखीं कैटरीना कैफ तो बढ़ी हुई दाढ़ी में बॉडी दिखाते नजर आए बॉबी

सूर्यवंशी के प्रमोशनल इवेंट में कुछ इस तरह सज-धज कर पहुंचीं कैटरीना कैफ। वहीं दूसरी ओर अपनी मस्कुलर बॉडी दिखाते बॉबी देओल।

28

बॉबी देओल सोमवार रात को जुहू में स्पॉट हुए। इस दौरान बॉबी यहां क्लब एस्टेला की ओपनिंग पर पहुंचे। बॉबी कैमरों के फ्लैश से कुछ असहज नजर आए। उन्होंने हाथ से अपना चेहरा छुपाने की कोशिश की। 

38

फिल्म सूर्यवंशी की प्रमोशनल पार्टी के दौरान साड़ी में नजर आईं कैटरीना कैफ। कैटरीना ने इस दौरान जमकर पोज दिए। बता दें कि सूर्यवंशी पिछले डेढ़ साल से रिलीज के इंतजार में है। फिल्म अब इस दिवाली पर रिलीज होगी। 

48

सूर्यवंशी के प्रमोशनल इवेंट में फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी पहुंचे। इस दौरान रोहित ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। उन्होंने कुर्ता-पायजामा के साथ जैकेट कैरी की थी।

58

टीवी की सीता यानि देबिना बनर्जी मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान देबिना बिन मेकअप लुक में नजर आईं। देबिना ने ब्लू एंड रेड कलर का सूट पहना हुआ था। 

68

हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा और बेटी हिनाया मंगलवार को एयरपोर्ट के बाहर नजर आए। इस दौरान गीता ने रेड टॉप के साथ जींस कैरी की थी। वहीं बेटी कैजुअल लुक में स्पॉट हुई।

78

प्रिटी जिंटा मंगलवार को जुहू स्थित द नेल क्लब सैलून के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान प्रिटी ब्लू लोअर और चेक्ड टॉप में दिखीं। हालांकि, उन्होंने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था। 

88

कृति सेनन और राजकुमार राव मंगलवार को अपनी अपकमिंग मूवी 'हम दो हमारे दो' का प्रमोशन करते नजर आए। इस दौरान राजकुमार राव और कृति ने स्कूटी पर बैठ जमकर पोज दिए। 

ये भी पढ़ें-

बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस, आम्रपाली से मोनालिसा तक क्या पहचान में आईं ये 9 हीरोइनें

ऐश्वर्या राय का ननदोई है ये एक्टर, सात समंदर पार गुपचुप शादी कर ऐसे बन गया बच्चन खानदान का दामाद 

जब शाहरुख की एक हरकत से भड़के सनी देओल ने फाड़ डाली थी पैंट, 16 साल तक नहीं की किंग खान से बात

घर के कपड़े, बिना मेकअप और  इस हाल में यहां घूमती नजर आई करीना कपूर तो बेटे संग दिखे सैफ अली खान

पहली बार सनी देओल भाई-बहनों संग एक फ्रेम में आए नजर, लाइमलाइट से दूर रहती है उनकी ये 3 सिस्टर्स

बढ़ा वजन और बिना मेकअप नजर आई सैफ अली खान की पहली पत्नी तो काली बनियान पहने सड़कों पर दिखा बेटा

Bigg Boss 15: क्या आप जानते हैं सलमान के घर में उधम मचाने वाले ये कंटेस्टेंट्स कितने पढ़े-लिखे हैं

धर्मेंद्र ने सबके सामने रखा पत्नी के कंधे पर सिर तो शरमा गई हेमा मालिनी, फैमिली संग मनाया बर्थडे

क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन से सलमान-शाहरुख तक, इन सेलेब्स के पास है अपने करोड़ों के प्राइवेट जेट

Recommended Stories