- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पहली बार सनी देओल भाई-बहनों संग एक फ्रेम में आए नजर, लाइमलाइट से दूर रहती है उनकी ये 3 सिस्टर्स
पहली बार सनी देओल भाई-बहनों संग एक फ्रेम में आए नजर, लाइमलाइट से दूर रहती है उनकी ये 3 सिस्टर्स
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि सनी देओल की दो सगी बहनें है अजेता और विजेता और दो सौतेली बहनें हैं ईशा और आहना देओल। हालांकि, उनकी सगी बहनों के बारे में कम ही लोग जानते हैं, क्योंकि हैं सालों से गुमनाम है। वहीं, ईशा-आहना लाइमलाइट रहती है। बता दें कि ईशा-आहना, सनी की सौतेली मां हेमा मालिनी की बेटियां हैं।
बता दें कि सनी के पापा धर्मेंद्र ने दो शादियां की। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है और दूसरी पत्नी हैं एक्ट्रेस हेमा मालिनी। दोनों पत्नी से धर्मेंद्र को 4 बेटियां हैं। हेमा मालिनी की बेटियां ईशा और अहाना तो लाइमलाइट में रहती है लेकिन पहली पत्नी प्रकाश कौर की बेटियां अजेता और विजेता सालों से गुमनाम है।
हालांकि, सनी की दोनों बहनें अपनी-अपनी लाइफ में सेट है और विदेश में रहती हैं। इन दोनों को कभी फैमिली के साथ नहीं देखा गया। कुछ महीनों पहले बॉबी ने अपने इंस्टाग्राम पर बहनों की फोटोज शेयर की थी।
अजेता और विजेता हमेशा लाइमलाइट से दूर रहीं। इतना ही नहीं दोनों को फैमिली फंक्शन में भी कम ही देखा जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब दोनों कैलिफोर्निया (यूएस) में शिफ्ट हो गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, अजेता की शादी किरण चौधरी से हुई थी। किरण '1000 Decorative Designs from India' नामक एक बुक के ऑथर हैं। अजेता पति के साथ कैलिफोर्निया में रहती हैं। अजेता का निक नेम लल्ली है
विजेता के नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला है। सनी के पापा धर्मेंद्र की कंपनी का नाम विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड है। विजेता की शादी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि वो भी अपनी बहन अजेता के साथ अमेरिका में ही रहती है।
सनी की सौतेली बहनों से ज्यादा बातचीत नहीं है। और न ही सनी अपनी दोनों सौतेली बहनों की शादी में शामिल हुए थे। सनी की बहन ईशा देओल जहां फिल्मों में एक्टिव रही है, वहीं आहना देओल इंडस्ट्री से दूर ही रही।
बता दें कि सनी देओल ने फिल्म बेताब (1983) से एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ डेब्यू किया था। इसके बाद वे अर्जुन, सल्तनत, डकैत, इंतकाम, त्रिदेव, घायल, दामिनी, घातक, बॉर्डर, गदर, इंडियन, अपने, यमला, पगला, दीवाना, घायल वंस अगेन जैसी कई फिल्मों में नजर आए। बता दें कि घायल (स्पेशल जूरी) और दामिनी (बेस्ट सपोर्टिंग रोल) के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
ये भी पढ़े-
जब शाहरुख की एक हरकत से भड़के सनी देओल ने फाड़ डाली थी पैंट, 16 साल तक नहीं की किंग खान से बात
बढ़ा वजन और बिना मेकअप नजर आई सैफ अली खान की पहली पत्नी तो काली बनियान पहने सड़कों पर दिखा बेटा
Bigg Boss 15: क्या आप जानते हैं सलमान के घर में उधम मचाने वाले ये कंटेस्टेंट्स कितने पढ़े-लिखे हैं
धर्मेंद्र ने सबके सामने रखा पत्नी के कंधे पर सिर तो शरमा गई हेमा मालिनी, फैमिली संग मनाया बर्थडे
ऐश्वर्या राय का ननदोई है ये एक्टर, सात समंदर पार गुपचुप शादी कर ऐसे बन गया बच्चन खानदान का दामाद
क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन से सलमान-शाहरुख तक, इन सेलेब्स के पास है अपने करोड़ों के प्राइवेट जेट
KGF 2 से पुष्पा-आदिपुरुष तक, हीरो नहीं इन फिल्मों के खूंखार विलेन अपनी दहाड़ से हिलाएंगे थिएटर्स
करीना कपूर के ससुर को दिलोजान से चाहती थी ये हीरोइन, पर प्यार में मिले धोखे के बाद किया था ये काम