Published : Oct 10, 2022, 07:31 PM ISTUpdated : Oct 10, 2022, 07:41 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. मुंबई एक ऐसा शहर है जहां सुबह से शाम तक हर रोज अनगिनत सेलेब्स स्पॉट किए जाते हैं। कभी कोई सेलिब्रिटी जिम के बाहर नजर आता है तो कभी कोई किसी इवेंट में पैपराजी से घिरा रहता है। इसी बीच सोमवार को भी कई सेलेब्स अलग-अलग जगहों पर नजर आए। जहां कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) एक इवेंट में एक दूसरे से मिलीं वहीं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी मां के साथ जुहू मार्केट में निकलीं। 'विक्रम वेधा' फेम एक्टर रोहित सराफ (Rohit Saraf) एक इवेंट में नजर आए तो वहीं नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) डेटिस्ट क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुईं। दिनभर शहर के किसी ने किसी कोने में नजर आए इन स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। नीचे देखें उन सेलेब्स की फोटोज, जो शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए...
कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'फोन भूत' का ट्रेलर सोमवार को ही रिलीज हुआ। तीनों एक्टर्स की मुलाकात इस फिल्म के प्रमोशंस के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से हुई।
27
माधुरी यहां अपनी फिल्म 'मजा मा' के प्रमोशंस पर जुटी हुई थीं। इस मौके पर कटरीना और माधुरी ने काफी देर तक बातचीत की। वहीं ईशान और सिद्धांता दोनों के साथ मस्ती करते नजर आए।
37
एक्ट्रेस नुसरत भरुचा बांद्रा स्थित एक डेंटल क्लीनिक के बाहर नजर आईं। उन्होंने ट्रांसपेरेंट शर्ट के साथ डेनिम शॉर्ट्स पेयर किए।
47
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर खार स्थित ऑफिस के बाहर नजर आईं। कैजुअल लुक में नजर आईं करिश्मा ने पैपराजी को देखकर हाय किया।
57
पूजा हेगड़े जुहू में स्पॉट हुईं। वे ब्लू शॉर्ट में थीं जिसके साथ उन्होंने पाउच बैग भी कैरी किया था। पूजा इन दिनों सलमान खान के साथ 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग कर रही हैं।
67
शिल्पा शेट्टी मां सुनंदा शेट्टी के साथ जुहू स्थित एक स्टोर के बाहर नजर आईं। दोनों यहां नॉर्मल लुक में नजर आईं। बता दें कि शिल्पा काे इन दिनों पति राज कुंद्रा के चलते खूब ट्रोल किया जाता है।
77
हालिया रिलीज फिल्म 'विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन के भाई के रोल में नजर आए एक्टर रोहित सराफ बांद्रा स्थित ग्रेटिट्यूड हाउस के बाहर नजर आए। वे व्हाइट फ्लोरल एम्ब्राॅयडेड शर्ट में कूल नजर आए।