- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Phone Bhoot Trailer Launch: प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच इस अंदाज में नजर आईं कटरीना, कूल दिखे जैकी दादा
Phone Bhoot Trailer Launch: प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच इस अंदाज में नजर आईं कटरीना, कूल दिखे जैकी दादा
एंटरटेनमेंट डेस्क. कटरीना कैफ की अगली फिल्म 'फोन भूत' है जिसमें वे ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी। सोमवार को मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट समेत इसके प्रोड्सूर्स भी पहुंचे। इवेंट में फिल्म की स्टार कास्ट से कटरीना कैफ, ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी और जैकी श्रॉफ व प्रोड्यूसर्स फरहान अख्तर-रितेश सिद्धवानी और डायरेक्टर गुरमीत सिंह शामिल हुए। यहां देखिए इस इवेंट से जुड़ी कुछ फोटोज और फिल्म का ट्रेलर भी...
- FB
- TW
- Linkdin
)
सबसे पहले तो आपको बता दें कि इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की कहानी दो ऐसे दोस्तों (ईशान और सिद्धांत) के बारे में है जो एक भूत (कटरीना कैफ) की मदद से बाकी आत्माओं को आजाद कराते हुए नजर आएंगे। यह क्लिक करके देंखें फिल्म का ट्रेलर...
इस मौके पर फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी और कटरीना कैफ ने साथ में कई पोज दिए। ईशान यहां प्रिंटेड शर्ट और जींस के साथ मैचिंग बूट्स में नजर आए।
वहीं इवेंट में कटरीना कैफ फ्लोरल प्रिंटेड पैंट-सूट में पहुंचीं। इसके साथ ही कटरीना ने उन सभी अफवाहों पर भी विराम लगा दिया जिनमें कहा जा रहा था कि वे प्रेग्नेंट हैं।
इवेंट में पहुंचे सिद्धांत और फरहान कैजुअल लुक में नजर आए। जहां सिद्धांत ने ब्लैक हुडी के साथ ब्लैक लेदर जैकेट पेयर की। वहीं फरहान ब्लैक टी शर्ट में दिखे।
इस इवेंट में सबसे स्टाइलिश लुक में नजर आए जैकी श्रॉफ। इस मौके पर जग्गू दादा ने पैंट-शर्ट के साथ कोटी पेयर की। बता दें कि यह फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसका ट्रेलर लॉन्च करने के लिए इससे जुड़े सभी मुख्य कलाकार इवेंट में पहुंचे।
इस मौके पर कलाकारों ने मीडिया से बातचीत करते हुए फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब भी दिए। इसी दौरान ईशान और सिद्धांत हंसी-मजाक और मस्ती के मूड में नजर आए।
इवेंट के बाहर जब कटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी बाहर निकले तो उन्हें पब्लिक ने घेर लिया। दोनों ने भी पब्लिक को वक्त देते हुए उनके साथ तस्वीरें खिंचावाईं।
पढ़ें ये खबरें भी...
देखें क्या हुआ जब इस फैन ने की शहनाज गिल को छूने की कोशिश, मिला ऐसा रिएक्शन
जब एक्टर ने 15 साल की रेखा को बांहों में भरकर किया था 5 मिनट लंबा Kiss, बिगड़ गई थी एक्ट्रेस की हालत
BOX OFFICE पर तहलका मचाने वाले राजामौली ने नहीं दी 1 भी फ्लॉप, इन 12 ब्लॉकबस्टर से कमाए करोड़ों
'शादी से पहले सेक्स या...', शादी के 4 महीने बाद ही मां बनी नयनतारा तो लोगों ने किए ऐसे सवाल