फैशन डिजाइनिंग की डिग्री के बाद भी सुनमीत के ससुराल वाले उन्हें डिजाइनिंग में आगे करियर नहीं बनाने दे रहे थे। लेकिन सुनमीत ने आशा नहीं छोड़ी उन्होंने टिफन सर्विस सेंटर खोला, हालांकि ये बिजनेस फ्लॉप रहा। इसके बाद उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरु किया, जिससे उन्हें नॉलेज मिला और उसी के दम पर KBC सीजन-6 जीता। पंजाब की रहने वाली सुनमीत अब इंडिपेंडेंट हैं और अपना फैशन हाउस चला रही हैं।