19 साल पहले KBC में एक करोड़ जीता था ये बच्चा, अब 33 साल की उम्र में बना गुजरात पुलिस में SP

मुंबई। टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 12 के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इस शो ने अब तक कई लोगों की किस्मत बदली है। 19 साल पहले 2001 में इसी शो में आए 14 साल के रवि मोहन सैनी ने भी यहां से 1 करोड़ रुपए की रकम जीती थी। वही रवि मोहन अब आईपीएस बन चुके हैं और उन्हें गुजरात के पोरबंदर का एसपी बनाया गया है। बता दें कि जब रवि मोहन ने यह केबीसी में इतनी बड़ी रकम जीती थी तो वो 10th क्लास में पढ़ते थे।

Asianet News Hindi | Published : May 28, 2020 4:08 PM IST / Updated: May 29 2020, 01:52 PM IST

111
19 साल पहले KBC में एक करोड़ जीता था ये बच्चा, अब 33 साल की उम्र में बना गुजरात पुलिस में SP

रवि मोहन सैनी ने गुरुवार से पोरबंदर के एसपी के तौर पर चार्ज संभाल लिया है। इससे पहले वो राजकोट में डीसीपी के तौर पर कार्यरत थे। 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर' में एक करोड़ रुपए जीतने के 13 साल बाद यानी 2014 में वो आईपीएस ऑफिसर बने थे। 

211

अब रवि मोहन सैनी 33 साल के हो चुके हैं। इससे पहले रवि ने 2014 में UPSC की परीक्षा पास की थी और गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी बने थे। रवि के पिता नौसेना में थे और अब रिटायर्ड हो चुके हैं।

311

रवि मोहन सैनी मूल रूप से राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं। रवि ने स्कूल से लेकर एमबीबीएस की पढ़ाई करने के साथ ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी। बता दें कि अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति जूनियर के दौरान रवि ने सभी 15 सवालों के सही सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपए जीते थे। 

411

2000 में KBC के फर्स्ट विनर बने हर्षवर्धन नवाथे एक मिडल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। जब हर्षवर्धन ने इस शो में पार्टिसिपेट किया था, तो उनकी उम्र 27 साल थी और वो सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे थे। KBC विनर बनने के बाद उन्होंने कॉम्पिटीशन की तैयारी छोड़कर UK की यूनिवर्सिटी से MBA किया। अब हर्षवर्धन की शादी हो चुकी है और उनके दो बच्चे हैं। इन दिनों हर्षवर्धन महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में जॉब कर रहे हैं।

511

KBC जूनियर के बाद तीसरा सीजन अमिताभ की बजाय शाहरुख खान ने होस्ट किया था। शो में कोई विनिंग अमाउंट तक नहीं पहुंच सका था। साथ ही गिरती टीआरपी के चलते ये सीजन बंद करना पड़ा। इसके बाद KBC का चौथा सीजन आया था जिसे फिर से अमिताभ ने होस्ट किया। इस सीजन की विनर राहत तस्लीम रहीं। राहत गरीब परिवार से थीं। जब वो अपने मेडिकल इंट्रेंस की तैयारी कर रही थीं तभी उनकी शादी कर दी गई। लेकिन एक दिन उन्हें 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन-4' में आने का मौका मिला और वो इसकी विनर बनीं। राहत झारखंड की रहने वाली हैं वो फिलहाल गार्मेंट का बिजनेस करती हैं।

611

बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी के सुशील कुमार ने 2011 में केबीसी के सीजन 5 में पांच करोड़ रुपए जीते थे। 6 हजार महीने की नौकरी करने वाले सुशील कुमार ने ईनाम के पैसे से अपना पुश्तैनी मकान ठीक करा अपने भाइयों को बिजनेस शुरू कराया। सुशील 100 गरीब बच्चों को गांव में पढ़ा भी रहे हैं। केबीसी में जाने से पहले एमए तक की पढ़ाई करने वाले सुशील मनरेगा में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करते थे। इसके अलावा सुशील कुमार उर्दू सीखने के साथ ही म्यूजिक की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।

711

फैशन डिजाइनिंग की डिग्री के बाद भी सुनमीत के ससुराल वाले उन्हें डिजाइनिंग में आगे करियर नहीं बनाने दे रहे थे। लेकिन सुनमीत ने आशा नहीं छोड़ी उन्होंने टिफन सर्विस सेंटर खोला, हालांकि ये बिजनेस फ्लॉप रहा। इसके बाद उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरु किया, जिससे उन्हें नॉलेज मिला और उसी के दम पर KBC सीजन-6 जीता। पंजाब की रहने वाली सुनमीत अब इंडिपेंडेंट हैं और अपना फैशन हाउस चला रही हैं।

811

उदयपुर, राजस्थान के ताज मोहम्मद शो में 5 करोड़ रू. जीत सकते थे लेकिन उन्होंने 1 करोड़ लेकर ही शो क्विट कर दिया था। इन पैसों से उन्होंने अपनी बेटी का इलाज कराया, जो देख नहीं सकती थी। यही नहीं उन्होंने इस विनिंग अमाउंट से गांव की दो अनाथ बच्चियों की शादी भी कराई। बचे पैसों से उन्होंने घर खरीदा और इनवेस्टमेंट्स किए।

911

दिल्ली के रहने वाले अचिन और सार्थक रियल भाई हैं जिन्होंने ये सीजन जीता। दोनों काफी समय से 'कौन बनेगा करोड़पति' में आने की कोशिश कर रहे थे और इनका सपना सीजन-8 में पूरा हुआ। शो की विनिंग अमाउंट (7 करोड़ रुपए) से दोनों ब्रदर्स ने अपनी मां के कैंसर का ट्रीटमेंट कराया और अपना बिजनेस खोला। जिसे आज दोनों मिलकर चला रहे हैं।

1011

जमशेदपुर की रहने वाली अनामिका मजूमदार ने 1 करोड़ रु. जीतने के बाद 7 करोड़ के जैकपॉट सवाल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया था। हालांकि उन्होंने इसका जवाब दिए बिना ही शो से क्विट करना बेहतर समझा था। दो बच्चों की मां अनामिका बतौर सोशल वर्कर काम कर रही हैं और 'फेथ इन इंडिया' नाम से एक एनजीओ चलाती हैं। वैसे सिर्फ अनामिका ही नहीं इस शो ने कई कॉमन मैन्स को विनर बनाकर एक बड़ा प्लेटफॉर्म दिया है और उनकी लाइफ बदल दी।

1111

गुवाहाटी की रहने वाली बिनीता के जीजा संजीव सांघी के मुताबिक, बिनीता का परिवार मूलत: सीकर का रहने वाला है, लेकिन कई साल पहले रोजगार के लिए वे असम आ गए थे। फरवरी 2003 में बिनीता के पति बिजनेस ट्रिप पर थे। कई दिनों बाद कोई खोज-खबर नहीं आई। बाद में पता चला कि उनकी किडनैपिंग हुई है। उनके पति आज तक नहीं लौटे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos