गैंग्स ऑफ वासेपुर से पहले अनुराग कश्यप इसी थीम पर 'कोयलांचल' जैसी फिल्म भी बना चुके हैं। साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म में भी झारखंड के ही कुख्यात कोयला माफिया सरयू भान सिंह की कहानी को बेहद दमदार तरीके से दर्शकों के सामने रखा गया था। विनोद खन्ना और सुनील शेट्टी के अभिनय से सजी ये फिल्म चर्चा में तो आई पर बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई।