ईशा कोप्पिकर ने प्यार इश्क और मोहब्बत, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, कंपनी, कांटे, पिंजर, दिल का रिश्ता, कयामत, डरना मना है, एलओसी कारगिल, रुद्राक्ष, कृष्णा कॉटेज, गर्लफ्रेंड, एक से बढ़कर एक, इंतकाम, क्या कूल हैं हम, मैंने प्यार क्यूं किया, डरना जरूरी है, 36 चाइना टाउन, डॉन, सलाम-ए-इश्क, हैलो, एक विवाह ऐसा भी, राइट या रॉन्ग जैसी फिल्मों में काम किया है।