कामयाबी की गारंटी नहीं हैं 'खान', फरदीन से दिलीप कुमार के भतीजे तक; बुरी तरह फ्लॉप हुए ये 12 एक्टर

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों में खान्स (सलमान, शाहरुख और आमिर) को कामयाबी की गारंटी माना जाता है। कहते हैं कि अगर प्रोड्यूसर ने इनमें से किसी को भी अपनी फिल्म में लिया है तो वो घाटे में नहीं जा सकता। इस खान तिकड़ी की बहुत ही कम फिल्में ऐसी हैं, जो फ्लॉप रही हों। हालांकि 'खान' सरनेम को बॉलीवुड में सफलता की गारंटी नहीं कह सकते हैं। ऐसा हम नहीं, बल्कि वक्त और इतिहास खुद कहता है। फिल्म इंडस्ट्री में खान सरनेम वाले कई एक्टर हैं, जो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। इनमें आमिर खान के भाई से लेकर दिलीप कुमार के भतीजे तक कई एक्टर हैं, जो गिनती की फिल्में करने के बाद पर्दे से ही गायब हो गए। इस पैकेज में हम बता रहे हैं ऐसे ही 12 खान एक्टर के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2021 2:13 PM IST
112
कामयाबी की गारंटी नहीं हैं 'खान', फरदीन से दिलीप कुमार के भतीजे तक; बुरी तरह फ्लॉप हुए ये 12 एक्टर

फरदीन खान :
फरदीन खान मशहूर एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं। फिरोज खान जहां सुपरस्टार थे, वहीं उनके बेटे फरदीन फ्लॉप एक्टर बनकर रह गए। 1998 में आई फिल्म 'प्रेम अगन' से फरदीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो फ्लॉप रही। इसके बाद जंगल और प्यार तूने क्या किया जैसी कुछ और फिल्मों में उन्होंने काम किया लेकिन उन्हें अपने पिता जैसा स्टारडम नहीं मिल पाया। 

212

शादाब खान : 
अमजद खान के बेटे शादाब खान को भी कम ही लोग जानते हैं। शादाब ने 1997 में फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी थीं। रानी जहां बॉलीवुड में कामयाब रहीं, वहीं शादाब कुछ फ्लॉप फिल्में करने के बाद बॉलीवुड से दूर हो गए। 

312

फैजल खान : 
फैजल, आमिर खान के छोटे भाई हैं। फैजल ने 1994 में फिल्म मदहोश से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। उसके बाद वो भाई आमिर के साथ 'मेला' फिल्म में भी दिखे, लेकिन बावजूद इसके अपनी कोई पहचान नहीं बना पाए। कुछेक बी-ग्रेड फिल्में करने के बाद फैजल बॉलीवुड से गायब हो गए। बाद में फैजल खान ने अपने ही भाई आमिर खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। 

412

जायद खान : 
जायद खान बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान के बेटे हैं। जायद को भी अपने फिल्मी बैकग्राउंड का कोई खास फायदा नहीं मिला और उनका करियर बुरी तरह फ्लॉप रहा। 2004 में फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले जायद ने शादी नंबर 1, फाइट क्लब और युवराज जैसी फिल्में कीं। हालांकि इन फिल्मों से उनका करियर चौपट हो गया।

512

सरफराज खान : 
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कादर खान के बेटे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को सलमान खान की 'तेरे नाम' और 'मैंने दिल तुझको दिया' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करते देखा गया लेकिन वो भी फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने में असफल रहे।

612

अयूब खान : 
दिलीप कुमार के भतीजे होने के बावजूद अयूब खान बॉलीवुड में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। हैंडसम लुक के बावजूद वो फिल्मों में फ्लॉप रहे। फिल्म माशूक से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अयूब ने सलाम और खिलौना जैसी फिल्में की, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं। अयूब खान ने छोटे पर्दे पर भी काम किया है। 

712

शहजाद खान : 
शहजाद खान (Shahzad Khan) मशहूर एक्टर अजीत के बेटे हैं, जिन्हें फिल्मों में विलेन के रोल के लिए जाना जाता है। शहजाद अपने पिता की नकल के लिए बहुत पॉपुलर थे, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में वो भी कोई खास पहचान नहीं बना पाए। शहजाद फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में काम कर चुके हैं। 

812

इमरान खान : 
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के भतीजे होने के बाद भी इमरान खान (Imran Khan) को इंडस्ट्री में कुछ खास फायदा नहीं मिला। इमरान ने 'जाने तू या जाने ना' के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की, लेकिन इस फिल्म के बाद वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा धमाका करने में नाकाम रहे।

912

अरबाज खान : 
सलमान खान के भाई अरबाज खान भी फिल्मों में साइड हीरो बनकर ही रह गए। सलमान खान का सपोर्ट होने के बाद भी अरबाज अपने करियर में एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए। हैलो ब्रदर और मां तुझे सलाम जैसी फिल्में कर चुके अरबाज ने चंद फ्लॉप फिल्मों के बाद एक्टिंग छोड़ फिल्ममेकिंग शुरू कर दी।

1012

सोहैल खान : 
सलमान के छोटे भाई सोहैल खान ने 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इक्की-दुक्की फिल्में करने वाले सोहेल को फिल्म इंडस्ट्री में खास सफलता नहीं मिली। सलमान जैसा मजबूत सपोर्ट होने के बाद भी लोगों ने सोहैल खान को पूरी तरह नकार दिया। 

1112

साहिल खान : 
फिल्म 'स्टाइल' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले एक्टर साहिल खान का फिल्मी करियर भी फ्लॉप ही रहा। कुछ बी ग्रेड फिल्में करने के बाद वो बॉलीवुड में नजर नहीं आए। फिल्मों से कहीं ज्यादा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे। साहिल ने ईरानी मूल की एक्ट्रेस निगार खान से शादी की, लेकिन साल भर के अंदर ही ये शादी टूट गई।

1212

कमाल राशिद खान : 
केआरके (KRK) की पहली फिल्म उनके होम प्रोडक्शन में बनी 'देशद्रोही' थी। इस फिल्म को देखने के बाद ही फैंस ने केआरके को इशारा दे दिया था कि वो अब कोई फिल्म ना बनाएं। खैर, KRK अब एक्टिंग से दूर फिल्म समीक्षक बन गए हैं और अपनी मर्जी के मुताबिक फिल्मों का रिव्यू करते हैं।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos