दिलीप कुमार ने करियर की शुरुआत भले ही 1944 में फिल्म 'ज्वार भाटा' से की थी लेकिन उनकी ये फिल्म असफल रही थी। उनकी पहली हिट फिल्म 'जुगनू' (1947) थी। इसके बाद दिलीप कुमार ने शहीद, मेला, अंदाज, दाग, नया दौर, मुगल-ए-आजम, राम और श्याम, गोपी, बैराग, क्रांति, विधाता, मशाल, कर्मा और सौदागर जैसी कई अहम फिल्मों में काम किया।