सायरा बानो के साथ काम करने से इंकार
दिलीप साहब ने एक बार सायरा बानो (पत्नि बनने से पहले) के साथ काम करने से मना कर दिया था। सायरा (Saira Banu) तब सिर्फ 22 साल की थीं। लेकिन किस्मत का खेल तो देखिए, जिस इंसान के साथ दिलीप कुमार ने फिल्म करने को मना किया, उन्होंने 1966 में 44 साल की उम्र में उनसे ही शादी कर ली।