लिस्ट में दूसरा स्थान रंजीत का है, जिन्होंने लगभग 5 दशक तक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इस अवधि में वे 200 से ज्यादा फिल्मों में नज़र आए हैं और इनमें से लगभग 150 फिल्मों में वे रेप करते दिखाई दिए हैं। बताया जाता है कि फिल्मों में रंजीत के रेप सीन देखने के बाद लोग उन्हें असल में गुंडा और बदमाश समझने लगे थे। कहा जाता है कि वे अपने घर की बहन-बेटियों को सलाह देते थे कि जहां रंजीत दिखाई दें, वहां से रास्ता बदल लें।