किशोर कुमार के बारे में एक और बेहद दिलचस्प बात कही जाती है, दरअसल मुंबई में उस समस रईस लोगों को कुत्ता पालने का शौक था, वहीं लोग घरों के बाहर तख्ती पर कुत्ते से सावधान का बोर्ड लगाते थे, वहीं किशोर कुमार ने तो अपने बंगले के बाहर 'किशोर कुमार से सावधान' का बोर्ड लगवा लिया था।