आठवां सवाल: इस बार ईडी ने पूछा कि क्या दोनों के बीच किसी महंगे तोहफे का आदान-प्रदान हुआ? तो जैकलीन ने कहा कि सुकेश ने मुझे 4 महंगे बैग, 2 महंगे जूते, गुच्ची के 2 आउटफिट, परफ्यूम, 4 बिल्लियां, एक मिनी कूपर, 2 हीरे के झुमके, एक बहुरंगी हीरे का ब्रेसलेट गिफ्ट में दिए थे। वहीं सुकेश इस सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें कुछ याद नहीं है। अगले सवाल में ईडी ने चंद्रशेखर से पूछा कि क्या उन्होंने जैकलीन की ओर से अद्वैत कला को 15 लाख रुपये नकद दिए? इसके जवाब में जैकलीन और चंद्रशेखर दोनों ने ही हां में जवाब दिया था।
और पढ़ें...
कपिल शर्मा की दादी ने बताई शो से अलग होने की वजह, बोले- 'मुझे खुद मजा नहीं आ रहा था'
4 साल में 4 फिल्में और सिर्फ 1 हिट, बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद पैन इंडिया फिल्म में नजर आएगी यह स्टारकिड
सास-ससुर की एनिवर्सरी से वायरल हुए शाहिद के डांसिंग वीडियोज, पत्नी मीरा और भाई ईशान के साथ जमकर थिरके
भरी महफिल में इतनी बड़ी गलती कर गईं तापसी पन्नू, वहीं तमन्ना ने जीत लिया सबका दिल