रणबीर, शाहिद और कंगना को किया गया था अप्रोच
फिल्म में लीड रोल के लिए दीपा ने पहले रणबीर कपूर और शाहिद कपूर को अप्रोच किया गया था। दोनों के मना करने के बाद न्यू कमर ब्रिटिश एक्टर सत्य भामा को लीड रोल में कास्ट किया गया। इसी तरह एक्ट्रेस के रोल के लिए भी पहले कंगना रनोट और फिर रानी मुखर्जी को अप्रोच किया गया था। अंत में साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रिया सरन ने यह रोल प्ले किया।