एंटरटेनमेंट डेस्क. शुक्रवार को न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के मशहूर लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हमले से पूरा देश हैरान है और वेंटिलेटर पर मौजूद सलमान रुश्दी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहा है। दरअसल, सलमान रुश्दी 1988 में लिखे अपने नॉवेल 'द सैटनिक वर्सेस' के कारण विवादों में रहे थे जिसके बाद से कट्टरपंथी उनकी जान के पीछे पड़े हुए हैं। बता दें कि सलमान रुश्दी ने इससे पहले 1981 में मशहूर नॉवेल 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' (Midnight's Children) भी लिखा था। कम ही लोग जानते हैं कि उनके इस नॉवेल पर एक बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है। इसका नाम 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' था और यह देश में नहीं बल्कि छिपकर श्रीलंका में शूट की गई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ, श्रिया सरन, शबाना आजमी, अनुपम खेर और रोनित रॉय समेत कई भारतीय कलाकारों ने काम किया था। जानिए इस फिल्म से जुड़े कुछ किस्से...