मैं दिशा से पूछकर एक्शन फिल्में देखता हूं : मोहित सूरी
इस मौके पर जब दिशा से पूछा गया कि क्या आप लगातार एक्शन-थ्रिलर फिल्में जानबूझकर कर रही हैं तो वे बोलीं, 'मुझे यह जोनर बचपन से ही पसंद है।' इसी बीच डायरेक्टर मोहित सूरी बोले, 'आमतौर पर हम लोग अपने किसी मेल फ्रेंड से पूछते हैं कि कौन सी एक्शन फिल्म देखी जाए पर जब भी कभी मुझे कोई एक्शन फिल्म देखनी होती है तो मैं दिशा से सजेशन लेता हूं। इनको सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं वर्ल्ड की एक्शन फिल्मों की नॉलेज है।'