कुणाल के मुताबिक, वहां नैना अपनी बहन श्वेता नंदा के साथ आई हुई थीं और मैं वहां रैम्प वॉक कर रहा था। पहली मुलाकात में ही इंप्रेस होने के बाद नैना ने कुणाल की फिल्म 'रंग दे बसंती', 'लव शव ते चिकन खुराना', और 'लम्हा' देखी। वो कुणाल की फिल्मों के गाने सुनकर उनसे प्यार करने लगीं।