दरअसल, 'देव', 'हे बेबी', 'फिदा', 'नो एंट्री', 'लाइफ पार्टनर' और 'ऑल द बेस्ट' जैसी फिल्मों में काम करने के बाद, फरदीन ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया था। लाइमलाइट से दूर फरदीन लंदन में रहे और काफी ओवरवेट हो गए थे। यहां तक कि उनका वजन एक समय 100 किलो तक पहुंच गया था।