मुंह में लॉलीपॉप दबाए 2 साल की बेटी के साथ मटर छीलते दिखा सैफ का बहनोई, PHOTOS

Published : Apr 17, 2020, 11:09 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस की महामारी के चलते देशभर में लोग घर पर ही परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। कोई इन वक्त को परिवार के साथ बिता रहा है तो कोई ऑनलाइन शोज देखकर, कोई घर में खुद को फिट रखने के बहाने खोज रहा है, साथ ही कोई दोस्तों के साथ लाइव चैट कर रहा है। वहीं कुछ तो घर का काम भी कर रहे हैं। 

PREV
18
मुंह में लॉलीपॉप दबाए 2 साल की बेटी के साथ मटर छीलते दिखा सैफ का बहनोई, PHOTOS

ऐसे में सैफ अली खान के बहनोई कुणाल खेमू की बेटी के साथ कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें उनके साथ 2 साल की बेटी इनाया पापा के साथ मटर छीलती दिख रही है। 

28

वहीं, कुणाल ने मुंह में लॉलीपॉप दबा रखा है और बेटी के साथ मटर छील रहे हैं। पत्नी की घर के कामों में सैफ के बहनोई मदद कर रहे हैं। इनाया के इस काम की सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।
 

38

इसके अलावा कुणाल ने इनाया के साथ एक वर्कआउट जिफ वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वो बेटी के साथ एक्सरसाइज कर रहे हैं। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मुझे इस बिजनेस में बेस्ट ट्रेनर मिला है।' 

48

इससे पहले भी कुणाल खेमू का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था, जिसमें वो बेपरवाह मस्ती के साथ नाचते हुए नजर आ रहे थे। 

58

उनकी पत्नी सोहा अली खान ने इस वीडियो को शेयर किया था और इस वीडियो में कुणाल एक पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आए थे। सोहा अली खान ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि वो वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं या अपने दिमाग पर से नियंत्रण खोते जा रहे हैं? इस वीडियो को 20 लाख से अधिक व्यूज मिले थे।

68

कुणाल ने इससे पहले अपनी लॉकडाउन दिनचर्या के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि उनके साथ सोहा भी घर पर हैं। परिवार की तरह वो एक साथ पेंटिंग करते हैं। उनकी बेटी इनाया दो साल की हो गई है और वो उसका ध्यान रखने की पूरी कोशिश करते हैं और टाइम पास के लिए वो और भी कई चीजें करते हैं।

78

कुणाल खेमू के अलावा करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी अभी घर पर समय बिता रहे हैं। दोनों अक्सर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं। करीना और सैफ के साथ उनका बेटा तैमूर अली खान भी घर पर हैं।

88

करीना अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट्स के सहारे फैंस को अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories