आमिर हों या शाहरुख-सलमान, बॉक्स ऑफिस क्लैश में अक्सर हारे खान्स, जानिए कैसा रहा इन 18 फिल्मों का हाल

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में  लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) एक ही दिन यानी 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि दोनों ही फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि दोनों मूवीज करीब 22 से 25 करोड़ ओपनिंग डे पर कलेक्शन कर सकती है। वैसे, आपको बता दें कि फिल्मों के बीच क्लैश पहली बार नहीं हो रहा है, इससे पहले भी कई दिग्गजों की फिल्मों के बीच बॉक्सऑफिस पर महाक्लैश देखा जा चुका है। नीचे पढ़ें उन 18 फिल्मों के बारे में जिनके बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला, हालांकि, इनमें से कुछ फ्लॉप भी साबित हुई...

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2022 2:39 PM IST
18
आमिर हों या शाहरुख-सलमान, बॉक्स ऑफिस क्लैश में अक्सर हारे खान्स, जानिए कैसा रहा इन 18 फिल्मों का हाल

2001 में आई फिल्म लगान और गदर एक प्रेमकथा में जबरदस्त बॉक्सऑफिस क्लैश देखने को मिला था। आमिर खान और सनी देओल की फिल्मों ने हालांकि, शानदार कलेक्शन किया था। दोनों ही अलग-अलग जोनर की फिल्में थी, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट एक होना वजह से दोनों स्टार्स मनमुटाव होने की खबरें भी सामने आई थी। लगान ने 55 करोड़ और गदर एक प्रेमकथा ने 128 करोड़ रुपए का कमाई की थी। 

28

2004 में आई फिल्म वीर जारा और एतराज में भी क्लैश देखने को मिला था। शाहरुख खान की वीर जारा और अक्षय कुमार की एतराज एक ही तारीख को रिलीज हुई। दोनों की फिल्मों का सब्जेक्ट अलग-अलग था। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और दोनों ही हिट साबित हुई। वीर जारा ने जहां 60 करोड़ की कमाई की वहीं, एतराज ने 23 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

38

2006 में सलमान खान की जानेमन और शाहरुख खान की डॉन में महाक्लैश देखने को मिला। हालांकि, फिल्म जानेमन बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और डॉन हिट साबित हुई। शाहरुख की फिल्म ने 70 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 
 

48

अक्षय कुमार की वेलकम और आमिर खान की तारे जमीन पर 2007 में रिलीज हुई। एक ही दिन दोनों फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर दस्तक दी और दोनों ही मूवीज सुपरहिट साबित थी। बता दें कि दोनों फिल्मों का जोनर अलग-अलग होने की वजह से दोनों को ही ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वेलकम ने 98 करोड़ का बिजनेस किया तो 74 करोड़ रुपए की कमाई की। 

58

2007 में ही शाहरुख खान की ओम शांति ओम और रणबीर कपूर की सावरियां रिलीज हुई थी। दोनों के बीच बॉक्सऑफिस पर कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन बाजी शाहरुख मार ले गए। ओम शांति ओम ब्लॉकबस्टर साबित हुई तो सावरियां सुपरफ्लॉप। शाहरख की फिल्म ने 109 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

68

2015 में रणवीर सिंह की बाजीराव मस्तानी और शाहरुख खान की दिलवाले रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि, बाजीराव मस्तानी के मुकाबले दिलवाले थोड़ी कमजौर साबित हुई। बाजीराव मस्तानी ने 255 करोड़ रुपए का बिजनेस किया वहीं, दिलवाले ने 194 करोड़ रुपए की कमाई की।

78

2017 में शाहरुख खान की रईस और ऋतिक रोशन की काबिल रिलीज हुई। बॉक्सऑफिस पर दोनों के बीच भिंड़त देखी गई, हालांकि दोनों ही फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। दोनों ही फ्लॉप साबित हुई। रईस ने 176 करोड़ रुपए कमाए तो काबिल ने 119 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

88

2018 में आई शाहरुख खान की जीरो और साउथ स्टार यश की केजीएफ 1 ने बॉक्सऑफिस पर दस्तक दी। हालांकि, शाहरुख की जीरो, यश की केजीएफ 1 के सामने ढेर हो गई। जीरो सुपरफ्लॉप साबित हुई वहीं, केजीएफ 1 ने 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की।

 

ये भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं सारा-जाह्नवी सहित इन 5 सेलेब्स के जिगरी दोस्तों को, इन्हें नहीं देखा होगा पहले कभी

तो इसलिए अक्षय कुमार के पीछे पड़ी थी 13 साल बड़ी रेखा, क्लोज आने हर हद पार करने को थी तैयार

पीरियड्स में दर्द के साथ झेला इन हीरोइनों ने भेदभाव, सोनम-तापसी-करीना ने बताया क्या-क्या किया सहन

महारानी की तरह जिंदगी जीती है टैक्स चोरी में फंसी शकीरा, लग्जरी बंगलों- प्राइवेट आइलैंड की है मालकिन

Worst Dress Week: उर्फी जावेद की बोल्ड ड्रेस से हिला इंटरनेट, प्रियंका चोपड़ा के कपड़ों ने किया शॉक्ड

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos