क्या आमिर खान के पिता संग रिलेशनशिप में थीं जिया खान की मां? पापा के बारे में जिया ने कही थी चौंकाने वाली बात

Published : Aug 14, 2022, 02:39 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के कारण चर्चा में हैं, जो बॉक्स ऑफिस (Box Office)  पर फ्लॉप साबित हो रही है। इस बीच एक पुरानी न्यूज वायरल हो गई है, जिसमें कहा जा रहा है कि फिल्म 'गजनी' में नज़र आईं दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) आमिर खान की सौतेली बहन थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जिया खान की मां और गुजरे जमाने की एक्ट्रेस राबिया खान आमिर के पिता ताहिर हुसैन के साथ रिलेशन में थीं और जिया उनके प्यार की निशानी थीं। इस हिसाब से वे आमिर की सौतेली बहन हुईं। कुछ साल पहले जब यह खबर सामने आई तो हर कोई हैरान था। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए आमिर के पिता ताहिर और एक्ट्रेस जिया खान ने इस रिश्ते के बारे में क्या कहा था...

PREV
17
क्या आमिर खान के पिता संग रिलेशनशिप में थीं जिया खान की मां? पापा के बारे में जिया ने कही थी चौंकाने वाली बात

ख़बरों में यह तक कहा गया कि राबिया और ताहिर ने कई फिल्मों में साथ काम किया था और इसी दौरान उनका कथित रिलेशनशिप शुरू हुआ था।  ख़बरों में आमिर और जिया के चेहरों के फीचर्स को देखकर भी कयास लगाए गए। हालांकि, पूरे मामले में कभी आमिर ने खुद कुछ नहीं कहा। लेकिन आमिर के पिता और जिया ने इस तरह की बातों का खंडन किया था। 

27

एक पुराने इंटरव्यू में ताहिर ने ख़बरों को निराधार बताते हुए कहा था, "जहां तक मुझे पता है तो राबिया की शादी किसी पाकिस्तानी से हुई थी। राबिया मेरी बेहद करीबी दोस्त है। लेकिन मैंने कभी उससे शादी नहीं की और न ही जिया मेरी बेटी है।"

37

दूसरी ओर जिया ने भी अफवाहों को विराम देने के लिए सफाई दी थी। उनके मुताबिक़, उन्हें तो यह पता भी नहीं था कि उनके पिता कौन थे और न ही कभी उन्होंने अपनी मां से इस बारे में पूछा।

47

बकौल जिया, "यह पूरी तरह गलत और निहायती बकवास है। सच कहूं तो मैं अपने पिता के बारे में ज्यादा नहीं जानती और मैंने कभी अपनी मां से इस बारे में पूछा भी नहीं। मुझे केवल इतना पता है कि वे एक अमेरिकी थे।"

57

जिया खान का असली नाम नफीसा रिज़वी खान था, जिनका जन्म 20 फ़रवरी 1988 को न्यूयॉर्क में हुआ था। वे अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर थीं। उन्होंने 2008 में फिल्म आमिर खान और असिन थोट्टूमकल स्टारर फिल्म 'गजनी' से बॉलीवुड में कदम रखा था।

67

अपने तीन साल के बॉलीवुड करियर में में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ 'निशब्द' और अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल' जैसी फिल्मों में काम किया था।

77

उस वक्त वे 25 साल की थी, जब 3 जून 2013 को उन्हें अपने घर में मृत पाया गया था। पुलिस ने जहां इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच शुरू की थी तो वहीं, राबिया ने इसे मर्डर बताया था और इसके लिए उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को जिम्मेदार ठहराया था।

और पढ़ें...

RAKESH JHUNJHUNWALA की हर दिवाली खास बनाती थीं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस, जानिए क्या है यह कनेक्शन

Laal Singh Chadda Box Office Day 3: डिजास्टर 'शमशेरा' को भी नहीं पछाड़ पाई आमिर की फिल्म, जानिए कमाई

2 शादियां कर चुकीं सुनिधि चौहान, दोनों बार पति 14 साल बड़े, पहली शादी सिर्फ 18 की उम्र में मुस्लिम शख्स से की

वायरल SEX क्लिप के चलते विवादों में 'कच्चा बादाम गर्ल', कभी पैसों के लिए रशियन लड़के साथ कर चुकीं नाइट पार्टी

 

Recommended Stories