ख़बरों में यह तक कहा गया कि राबिया और ताहिर ने कई फिल्मों में साथ काम किया था और इसी दौरान उनका कथित रिलेशनशिप शुरू हुआ था। ख़बरों में आमिर और जिया के चेहरों के फीचर्स को देखकर भी कयास लगाए गए। हालांकि, पूरे मामले में कभी आमिर ने खुद कुछ नहीं कहा। लेकिन आमिर के पिता और जिया ने इस तरह की बातों का खंडन किया था।