नूतन के बेटे मोहनीश बहल ने बॉलीवुड छोड़ने का बना लिया था मन, सलमान ने दिलाया सम्मान

Published : Aug 14, 2022, 07:30 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, बॉलीवुड में भले ही इस समय स्टार किड्स को फ्लॉप होने के बावजूद मौके पर मौके मिल रहे हों, लेकिन हमेशा से ऐसा हीं था। राज कपूर से लेकर अक्षय खन्ना तक सभी को अपनी काबिलयत सिध्द करनी पड़ी, इसमें जो पिछड़ गए, उनका हाथ पकड़ने वाला कोई नहीं था। दरअसल ये इंडस्ट्री काबिल कलाकारों को मौका देती थी, जो इसमें चूक जाते थे, फिर उनकी वापसी नहीं हो पाती थी, आज हम आपको स्टार एक्ट्रेस नूतन के बेटे मोहनीश बहल के स्ट्रगल के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं..   

PREV
19
नूतन के बेटे मोहनीश बहल ने बॉलीवुड छोड़ने का बना लिया था मन, सलमान ने दिलाया सम्मान

 पुराने ज़माने की मशहूर एक्ट्रेस नूतन के बेटे एक्टर मोहनीश बहल का करियर बॉलीवुड में बहुत अच्छा नहीं रहा था। लगातार फ्लॉप फिल्मों के वजह से वो निराशा में डूब गए थे। 
 

29

एक वक्त ऐसा भी  आया था, जहां उन्होंने एक्टिंग के साथ इंडस्ट्री  को छोड़ने का मन बना लिया था। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार असफल हो रहीं थी, इन हालातों ने उन्हें डिप्रेशन में पहुंचा दिया था। 

39

मोहनीश बहल ने अपने करियर की शुरूआत साल 1983 में रिलीज़ हुई मूवी 'बेकरार' से बतौर सपोर्टिंग एक्टर शुरू की थी। फिल्म औंधे मुंह गिर गई थी। इसके बाद तो मोहनीश बहल को काम मिलनी ही बंद हो गया था।
 

49

फेमस एक्ट्रेस  नूतन ने साल 1959 में नौ सेना  के वरिष्ठ  अधिकारी रजनीश बहल के साथ शादी की थी। उनका बेटा मोहनीश बहल 14 अगस्त 1961 को पैदा हुआ था।

59

मोहनीश बहल ने अपने करियर की शुरूआत साल 1983 में रिलीज़ हुई मूवी 'बेकरार' से बतौर सपोर्टिंग एक्टर शुरू की थी। फिल्म औंधे मुंह गिर गई थी। नूतन के बेटे होने के बावजूद  मोहनीश बहल को काम मिलना बंद हो गया था। वहीं उनकी मां ने कहीं भी मोहनीश की सिफारिश नहीं की थी।

69

फिल्मों का सिलसिला जारी रहा, कई फिल्में फ्लॉप हो गईं, मोहनीश को समझ आ गया था कि ऐसे में वो इंडस्ट्री ज्यादा सर्वाइव नहीं कर पाएंगे। मोहनीश ने एक्टिग को छोड़कर प्लेन पायलट बनने की खास तैयारी शुरू कर दी थी। ।

79

मोहनीश बहल की अचानक एक दिन सलमान खान से मुलाकात हो गई, उन्होंने मोहनीष बहल को फिल्म 'मैंने प्यार किया' के विलेन रोल के लिए सपोर्ट किया, इस मूवी फिल्म में मोहनीश के किरदार को जमकर प्रशंसा मिली थी। 

89

इसके बाद मोहनीश ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट  फिल्मों में काम किया। 'हम साथ-साथ हैं', सिर्फ तुम,  'हम आपके हैं कौन', 'राजा हिंदुस्तानी', 'कहो ना प्यार है', 'शादी करके फंस गया यार' जैसी फिल्म में काम करके शोहरत कमाई।
 

99

मोहनीश ने छोटे पर्दे पर भी दस्तक दी थी। वे 'संजीवनी' में डॉक्टर के किरदार में नजर आए थे। 'दिल मिल गए' में भी वे नज़र आए थे। 

Recommended Stories