सुनिधि का परिवार उनकी शादी बॉबी से कराने को तैयार नहीं था। इसकी दो वजह थीं। एक तो बॉबी सुनिधि से 14 साल बड़े थे और दूसरी वजह यह कि वे अलग धर्म से थे। हालांकि, 2002 में सुनिधि ने परिवार के खिलाफ जाकर बॉबी से शादी कर ली और उनके साथ रहने लगीं। लेकिन यह शादी सालभर भी नहीं चली।