ललित मोदी ने लिखा है, "में जब मैंने BCCI जॉइन किया, तब मेरे बैंक में 40 करोड़ रुपए थे। 29 नवम्बर 2005 को अपने जन्मदिन पर मैंने इसे जॉइन किया। अनुमान लगाइए कि जब मुझे बैन किया गया, तब मेरे पास कितने रुपए थे, 47,680 करोड़, जो अमेरिकी डॉलर में 17 मिलियन होते हैं। क्या किसी जोकर ने मदद की? नहीं। उन्हें यह भी पता नहीं था कि शुरुआत कहां से करें। फेक मीडिया आप पर लानत है। अब वे हीरो की तरह दिखावा कर रहे हैं। एक बार तो ईमानदारी रखें।"