मालदीव के बीच से वायरल हुईं कटरीना के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें, यहां जानिए कौन कौन था इस पार्टी में शामिल

Published : Jul 16, 2022, 09:01 PM ISTUpdated : Jul 16, 2022, 09:04 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने 16 जुलाई को अपना बर्थडे मालदीव में सेलिब्रेट किया। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो वायरल हैं। कटरीना के अलावा इन तस्वीरों में उनकी बहन इसाबेल कैफ, भाई सेबेस्टियन, पति विकी कौशल, देवर सनी कौशल, सनी की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस शरवरी और एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज समेत कई लोग नजर आ रहे हैं। देखें तस्वीरें...

PREV
16
मालदीव के बीच से वायरल हुईं कटरीना के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें, यहां जानिए कौन कौन था इस पार्टी में शामिल

कटरीना ने खुद अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'बर्थडे वाला दिन।' इस तस्वीर में कटरीना, उनकी बहन इसाबेला, एक्ट्रेस शरवरी, अंगीरा धर और इलियाना डीक्रूज के अलावा सनी कौशल भी नजर आ रहे हैं।  

26

वहीं 'बंटी और बबली 2' फेम एक्ट्रेस शरवरी भी कटरीना के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुईं। इस तस्वीर में दोनों की बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है। बता दें कि शरवरी विकी के भाई और कटरीना के देवर सनी कौशल को डेट कर रही हैं।

36

वहीं अपनी बड़ी बहन को विश करते हुए इसाबेल ने भी यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'Happiest of Birthdays Sister Dearest Katrina Kaif love always '

46

कटरीना की इस पार्टी में डायरेक्टर कबीर खान की पत्नी मिनि माथुर भी शामिल हुईं। हालांकि, इतनी सारी तस्वीरों में भी विकी कौशल की कोई तस्वीर न देखकर फैंस काफी निराश हुए।

56

इस मौके पर 'कमांडो 3' और 'रनवे 34' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस अंगीरा धर भी अपने पति डायरेक्टर आनंद तिवारी के साथ नजर आईं। 

Recommended Stories