कैट के पिता बचपन में ही परिवार को छोड़कर चले गए थे। जिसके बाद उनकी मां ने परिवार चलाया। कटरीना के परिवार में मां के अलावा उनकी 6 बहनें और एक भाई है। कटरीना की तीन बड़ी बहनें- स्टेफनी, क्रिस्टीन और नताशा हैं। वहीं तीन बहनें मेलिसा, सोनिया और इसाबेल कटरीना से छोटी हैं। भाई उम्र में कटरीना से बड़ा है और उसका नाम सबेस्टिएन है।