- Home
- Entertianment
- Bollywood
- विजय सेतुपति से पहले साउथ के ये सुपरस्टार्स कर चुके हैं बॉलीवुड डेब्यू, श्रीदेवी और कमल हासन रहे सबसे सफल
विजय सेतुपति से पहले साउथ के ये सुपरस्टार्स कर चुके हैं बॉलीवुड डेब्यू, श्रीदेवी और कमल हासन रहे सबसे सफल
- FB
- TW
- Linkdin
वैजयंतीमाला
हिंदी सिनेमा में संभवत: साउथ से डेब्यू करने वाली पहली कलाकार वैजयंतीमाला को माना जाता है। उन्होंने 1951 में फिल्म 'बहार' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह उनकी ही डेब्यू तमिल फिल्म 'वजकई' की रीमेक थी। इसके बाद 'नागिन', 'देवदास', 'साधना' और 'संगम' जैसी कई सुपरहिट फिल्में देकर वे हिंदी सिनेमा की पहली मेगा स्टार बनीं।
वहीदा रहमान
साउथ की पांच फिल्मों में काम करने के बाद वहीदा ने 1956 में देव आनंद के अपोजिट 'सीआईडी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इससे बाद उन्होंने 'प्यासा', 'चौदहवीं का चांद', 'साहिब बीवी और गुलाम', 'गाइड' और 'नील कमल' जैसे फिल्में दीं। वहीदा को बॉलीवुड की फीमेल और डांसिंग सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है।
कमल हासन
कमल हासन ने 1981 में एक दूजे के लिए से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म भी सुपरहिट रही और कमल भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हिट हो गए। इसके बाद वे 'सनम तेरी कसम', 'सदमा' और 'सागर' जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए। जब उनका करियर हिट हो रहा था तभी वे बॉलीवुड छोड़कर फिर से साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में जुट गए। फिर कुछ सालों के ब्रेक के बाद 1997 में उन्होंने 'चाची 420' जैसी हिट फिल्म भी दी।
रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत ने 1983 में मल्टीस्टारर फिल्म 'अंधा कानून' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'बेवफाई' 'भगवान दादा', 'चालबाज' और 'हम' जैसी हिट हिंदी फिल्मों में भी नजर आए। 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'रा वन' में कैमियो भी किया।
श्रीदेवी
श्रीदेवी ने 3 साल तक साउथ इंडस्ट्री में काम करने के बाद 1972 में फिल्म 'रानी मेरा नाम' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 'सदमा', 'चालबाज', 'लम्हे' और 'चांदनी' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं। श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता है।
प्रभुदेवा
बतौर एक्टर साउथ इंडस्ट्री में 8 साल तक काम करने के बाद प्रभुदेवा ने फिल्म 'अग्निवर्षा' से बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू किया था। हालांकि इससे पहले वे 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'पुकार' के गाने में माधुरी दीक्षित के साथ नजर आए थे जो सुपरहिट साबित हुआ था। इसके बाद कई और फिल्मों में भी डांस सॉन्गस में नजर आए। 2013 में आई 'एबीसीडी' सुपरहिट साबित हुई। बतौर डायरेक्टर 'वॉन्टेड' और 'राउडी राठौर' जैसी हिट फिल्में भी दे चुके हैं।
माधवन
2001 में सुपरहिट फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद 'रंग दे बसंती', 'गुरु', '3 इडियट्स', 'तनु वेड्स मनु' जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई 'रॉकेट्री' के लिए तारीफें बटोर रहे हैं।
प्रकाश राज
12 साल साउथ में काम करने के बाद प्रकाश राज ने 2002 में नाना पाटेकर स्टारर शक्ति में छोटे से रोल से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद 2009 में 'वॉन्टेड', फिर 'सिंघम' और 'दंबग 2' जैसी फिल्मों में विलन का रोल निभाकर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। आज प्रकाश बॉलीवुड में जाना-पहचाना नाम हैं।
इलियाना डी क्रूज
2012 में रणबीर कपूर स्टारर 'बर्फी' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली इलियाना ने बीते दस साल में 9 हिंदी फिल्में और सिर्फ एक तेलुगु फिल्म की है। 'रुस्तम', 'बादशाहो' और 'रेड' जैसी फिल्मों में नजर आईं।
धनुष
2013 में फिल्म रांझणा से बॉलीवुड डेब्यू किया। यह सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद 2015 में अमिताभ बच्चन के साथ शमिताभ में नजर आए पर इस बार फिल्म फ्लॉप हो गई। इसके बाद 6 साल बॉलीवुड से दूर रहे। पिछले साल 'अतरंगी रे' जैसी हिट फिल्म में नजर आए। बॉलीवुड में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना चुके हैं।
इन्होंने भी किए बॉलीवुड डेब्यू
एक्ट्रेसेस: रेखा, हेमा मालिनी, जयाप्रदा, मीनाक्षी शेषाद्री, श्रेया सरन, असिन, काजल अग्रवाल, तमन्ना, श्रुति हसन और रकुल प्रीत सिंह
एक्टर्स: मोहनलाल, नागार्जुन, वेंकटेश, विक्रम, सिद्धार्थ, पृथ्वीराज सुकुमारन, रामचरण, दुलकर सलमान, राणा दग्गुबाती और प्रभास
और पढ़ें...
सुबह से शाम तक में बदल गई कटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट, फैंस बोले-'क्यूटेस्ट घोस्ट'
विवेक अग्निहोत्री को महंगा पड़ा शाहरूख और सलमान का मजाक उड़ाना, ट्रोलर्स ने दिए उन्हें ये करारे जवाब
Movie Review : एक अच्छी शुरुआत के बाद रन आउट हुई 'शाबाश मितु', तापसी के कंधों पर टिकी है पारी