लारा दत्ता के करियर की बात करें तो उन्होंने अंदाज, खाकी, मस्ती, बर्दाश्त, इंसान, ऐलान, जुर्म, काल, नो एंट्री, भागमभाग, झूम बराबर झूम, पार्टनर, बिल्लू, ब्लू, हाउसफुल, डॉन 2, डेविड, सिंह इज ब्लिंग, अजहर और वेलकम टू न्यूयॉर्क जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लारा जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेल बॉटम में नजर आएंगी।