Published : Aug 10, 2022, 07:42 PM ISTUpdated : Aug 10, 2022, 07:51 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Vijay Deverakonda and Ananya Pandey showed stunning look : विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ( Vijay Deverakonda and Ananya Panday) अपनी आगामी फिल्म 'लिगर' ( Liger ) की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दोनों इन दिनों पूरे भारत में अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। मुंबई से लेकर हैदराबाद से लेकर पटना तक, विजय और अनन्या अपने प्रशंसकों से मिलने और फिल्म का प्रचार करने के लिए पूरे देश का दौरा कर रहे हैं। ज्यादातर जगहों पर विजय देवरकोंडा चप्पल पहनकर प्रमोशन में जुटे हुए हैं। वहीं नए फोटोशूट में विजय लांग बूट पहने नज़र आ रहे हैं। देखें स्टनिंग अंदाज़....
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर का ज़ोरशोर से प्रचार कर रहे हैं। एक इवेंट में जाने से पहले दोनों को पब्लिक प्लेस पर कैप्चर किया गया है।
210
विजय देवरकोंडा ब्लैक टी शर्ट और लाइट पिक कलर का फ्लैट पेंट में नज़र आ रहे हैं। विजय की हल्की शेव है। गले में एक चैन भी उन्होंने पहन रखी है।
310
विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए चप्पल पहनकर पहुंच रहे हैं। लेकिन इस बार उन्होंने ट्रेंड बदला है। विजय इस बार लांग बूट में पोज़ दिखाई देते नज़र आए।
410
लेटेस्ट फोटोशूट में अन्नया पांडे एकदम अलग अंदाज़ में नज़र आ रही हैं। अन्नया ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। उन्होंने पैरों में स्पोर्टस शूज पहने हुए हैं।
510
अन्नया पांडे इस फोटोशूट में वनपीस वेस्टर्न ब्लैक ड्रेस में अपना खूबसूरत टोंड फिगर दिखाती हुई नज़र आ रही हैं। उनके लुक से लोगों की निगाहें नहीं हट रही हैं।
610
इससे पहले अहमदाबाद में लीगर प्रमोशनल इवेंट में विजय देवरकोंडा पहुंच थे। उन्होंने अहमदाबाद के लोगों की जमकर तारीफ की थी।
710
इससे पहले लाइगर की टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना में पहुंची थी। एक कॉलेज में हंगामे के बाद विजय को पटना में कार्यक्रम छोड़ना पड़ा था।
810
फिल्म 25 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में आएगी। इसमें माइक टायसन, राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी, अली, मकरंद देश पांडे और गेटअप श्रीनू ( Mike Tyson, Ramya Krishnan, Ronit Roy, Vishu Reddy, Ali, Makarand Desh Pandey and Getup Srinu) भी हैं।
910
फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है। यह एक अखिल भारतीय फिल्म है, जो हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।
1010
लाइगर मूवी मुंबई के एक आवारा लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने कोच के संपर्क में आने और उनसे सही दिशा मिलने के बाद एमएमए चैंपियन बन जाता है।