तीसरी बार मां बनने वाली है रणबीर की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड, बेटे ने बताया क्या है मम्मा की टम्मी में

मुंबई. फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' (2016) में रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस लीजा हेडन ने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। वो तीसरी बार मां बनने वाली हैं और प्रेग्नेंट हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही लीजा हेडन ने ये भी बताया है कि वो तीसरे बच्चे को कब जन्म देंगी। वहीं, उनके बेटे ने गेस किया कि क्या आने वाला है बेबी गर्ल या ब्वॉय? ये काफी मजेदार है कि एक्ट्रेस के बेटे ने गेस किया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2021 4:04 AM IST
16
तीसरी बार मां बनने वाली है रणबीर की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड, बेटे ने बताया क्या है मम्मा की टम्मी में

लीजा हेडन ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो कहती दिख रही हैं कि 'आलस की वजह से वो अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस को नहीं दे पाईं।'

26

इसके बाद वो कैमरे को बेटे जैक की ओर घुमाकर बोलती हैं कि जैकी क्या तुम लोगों को बता सकते हो कि मम्मी की टम्मी में क्या है?
 

36

एक्ट्रेस के बेटे जैक ने कहा कि 'बेबी सिस्टर'। लीजा हेडन ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा,' #3, इस जून में आ रहा है।' बता दें कि लीजा की ये ड्यू डेट है। 

46

याद दिला दें कि लीज हेडन ने 2016 में डीनो ललवाली के साथ शादी की थी। 2017 में उन्होंने बेटे जैक और 2020 में दूसरे बेटे लियो को जन्म दिया था। वो अपने बच्चों और परिवार के साथ हांगकांग में रहती है।

56

बताते चलें कि लीजा हेडन ने फिल्म 'आइशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा वो 'हाउसफुल 3', 'द शौकीन्स', 'रास्कल्स', 'क्वीन', 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने वेब शो 'द ट्रिप' में एक्टिंग की।

66

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos