Sidharth Malhotra कान खोल सुनें, कियारा आडवाणी ने बताई लाइफ पार्टनर में होने वाली कंपलसरी खूबियां, देखें पिक्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kiara Advani reveals what she is looking for in her life partner : कियारा आडवाणी पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2 की अपार सफलता का स्वाद वो चख ही रहीं हैं, इस बीच  अभिनेत्री अब वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर के साथ अपने अपकमिंग फैमिली ड्रामा जुगजुग जीयो की रिलीज़ के लिए तैयार है। यह फिल्म राज मेहता द्वारा निर्देशित विवाहेतर संबंधों पर आधारित फिल्म है। वहीं कियारा ने अपने लाइफ पार्टनर में होने वाली खूबियों के बारे में दो टूक राय दी है... 

Rupesh Sahu | Published : Jun 2, 2022 4:20 PM IST / Updated: Jun 02 2022, 10:03 PM IST
16
Sidharth Malhotra कान खोल सुनें, कियारा आडवाणी ने बताई लाइफ पार्टनर में होने वाली कंपलसरी खूबियां, देखें पिक्स

कियारा ने अपने जीवनसाथी में होने वाली खूबियों के बारे में अहम जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक्चुएल में अपने लाइफ पार्टनर में क्या ढूंढ रही है।
 

26

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए, कियारा ने कहा कि लाइफ पार्टनर में विश्वास, समझ, वफादारी, सम्मान trust, understanding, loyalty, respect ) और हास्य का होना बहुत जरुरी है। 

36

उन्होंने कहा, "मैं किसी ऐसे व्यक्ति को चाहती हूं जो सिर्फ मुझे प्यार करे, मेरी बात को सुने, समझे, महसूस करे, और मुझे किसी भी तौर पर हल्के में न ले।" 

46

इसके अलावा,  अभिनेत्री ने एक स्वस्थ रिश्ते के बारे में एक शानदार  सलाह भी शेयर की है,  उन्होंने  इस बात पर जोर दिया कि एक रिश्ते में कम्युनिकेशन बहुत जरुरी  है। कियारा ने कहा, इसमें "कोई अहंकार नहीं होना चाहिए। 
 

56

कियारा ने कहा कि मुझे लगता है कि एक रिश्ते में आप जो सबसे बुरा काम कर सकते हैं, वह है अपने अहंकार को रास्ते में आने देना। मेरे लिए, एक स्वस्थ संबंध वह है जहां स्पष्ट, सम्मानजनक संचार हो। आपको एक-दूसरे को स्वीकार करने की जरूरत है कि आप कौन हैं और उसका पालन-पोषण करें।"

66

कियारा की अपकमिंग फिल्म  जुगजुग जीयो  जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म  में कियारा और वरुण पहली बार साथ दिखाई देंगे। एक्ट्रेस अपने को-एक्टर के साथ इस फिल्म के प्रमोशन में विज़ी हैं। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos