राज कपूर निर्देशित फिल्म ‘बॉबी’ का एक सीन तो आपको जरुर याद होगा, इसमें जब ऋषि कपूर पहली बार डिंपल कपाड़िया के घर पहुंचते हैं,तो वह पकौड़े बना रही होती हैं, इस कंडीशन में ही वे बाहर आ जाती है। फिर बाल संभालते समय बेसन उनके बालों में लग जाता है। ये सीन असल जिंदगी में राज कपूर और नरगिस की पहली मुलाकात में घटित हुआ था।