मुंबई. ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले (Film Sholay) में सांभा (Sambha) का किरदार निभाने वाले मैक मोहन (Mac Mohan) की 11वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 10 मई 2010 को मुंबई में हुआ था। कई फिल्मों में काम करने वाले मैक मोहन को असली पहचान फिल्म शोले में सांभा का रोल प्ले कर मिली। इस रोल के बाद हर कोई उन्हें उनके असली नाम से नहीं बल्कि सांभा के नाम से जानने लगा था। लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म शोले में मैक का अच्छा खासा रोल था, लेकिन फिल्म की लंबाई कम करने के लिए डायरेक्टर रमेश सिप्पी से उनके रोल पर कैंची चला दी थी। और इसी वजह से फिल्म में मैक मोहन का सिर्फ एक ही डायलॉग सुनने को मिला। बता दें कि मैक मोहन रिश्ते में रवीना टंडन (Raveena Tandon) के मामा लगते हैं।