अनिल अंबानी से शादी करने से पहले टीना फिल्मों में काम करती थीं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए थे। टीना ने 'लूटमार', 'मनपसंद', 'रॉकी', 'सौतन', 'कर्ज','मन पसंद', 'बातों-बातों में', 'बड़े दिलवाला', 'इजाजत' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।