90's की दो एक्ट्रेस अलग-अलग इवेंट में आईं नजर, पिंक साड़ी में खूबसूरत दिखीं माधुरी तो रवीना के क्या ही कहने

मुंबई। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) मंगलवार को मराठी ओटीटी एप 'प्लानेट मराठी' के लॉन्चिंग इवेंट में पहुंचीं। इस दौरान माधुरी पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। माधुरी दीक्षित कभी मुस्कुराती तो कभी मीडिया को पोज देती नजर आईं। वहीं पवई स्थित जी टीवी के कॉमेडी शो में रवीना टंडन (Raveena Tandon) और मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) पहुंचीं। इस दौरान रवीना टंडन जहां कलरफुल ड्रेस में नजर आईं, वहीं मल्लिका शेरावत ब्लू कलर के आउटफिट में बेहद ग्लैमरस दिखीं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2021 1:42 PM IST / Updated: Aug 31 2021, 07:14 PM IST
18
90's की दो एक्ट्रेस अलग-अलग इवेंट में आईं नजर, पिंक साड़ी में खूबसूरत दिखीं माधुरी तो रवीना के क्या ही कहने

मराठी ओटीटी एप 'प्लानेट मराठी' के लॉन्चिंग इवेंट में कुछ इस अंदाज में दिखीं माधुरी दीक्षित। कभी वो हल्के से मुस्कुराती दिखीं तो कभी हाथों के इशारे से कुछ कहती नजर आईं।

28

पवई स्थित जी कॉमेडी शो में पहुंचीं रवीना टंडन। इस दौरान रवीना कलरफुल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। रवीना ने अलग-अलग अंदाज में जमकर पोज दिए। 

38

पवई स्थित जी कॉमेडी शो में पहुंचीं मल्लिका शेरावत। इस दौरान मल्लिका ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में मल्लिका बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। 

48

पवई स्थित जी कॉमेडी शो के सेट पर सुगंधा मिश्रा और उनके पति संकेत भोसले। इस दौरान सुगंधा रेड कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सुगंधा के हाथ में स्क्रिप्ट भी नजर आ रही थी। 

58

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर मंगलवार को बांद्रा स्थित जिम के बाहर स्पॉट हुई। इस दौरान जाह्नवी ने ग्रीन कलर का शॉर्ट्स और पर्पल टॉप पहना था। जाह्नवी के कंधे पर एक ब्लू कलर का बैग भी दिखा।

68

रश्मिका मंदाना मंगलवार को मुंबई के टोरी रेस्टोरेंट के बाहर दिखीं। इस दौरान रश्मिका ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आईं। बता दें कि रश्मिका जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन मजनू में नजर आएंगी। 

78

सनी लियोनी मंगलवार को तीनों बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान सनी और उनके बच्चों ने अपने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था। 

88

सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू मंगलवार को टोरी रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान दोनों ही ब्लैक आउटफिट में पोज देते नजर आए। सोहा ने जींस का जैकेट भी कैरी किया था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos