वर्क फ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित आखिरी बार कलंक में नजर आई थीं। उन्होंने दयावान, तेजाब, राम लखन, त्रिदेव, किशन कन्हैया, दिल, थानेदार, साजन, बेटा, खलनायक, अंजाम, हम आपके हैं कौन, राजा, कोयला, दिल तो पागल है, देवदास, डेढ़ इश्किया, गुलाब गैंग और टोटल धमाल जैसी फिल्मों में काम किया है।