पिंक साड़ी में सनी देओल संग रोमांटिक हुईं माधुरी, पापा को रोमांस करता देख ऐसा था बेटे का चेहरा

मुंबई। माधुरी दीक्षित और सनी देओल का एक रोमांटिक डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, दोनों 1989 में आई अपनी ही फिल्म 'त्रिदेव' के गाने पर रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं। सनी और माधुरी ने 'मैं तेरी मोहब्बत में पागल हो जाऊंगा' गाने पर जमकर डांस किया। इस दौरान जहां माधुरी के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं, वहीं सनी देओल बेहद कम मूवमेंट करते दिख रहे हैं। डांस के दौरान सनी देओल एक ही जगह पर खड़े होकर परफॉर्म करते दिख रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो रियलिटी शो 'डांस दिवाने' का है, जिसमें माधुरी पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2020 3:22 PM IST / Updated: Sep 06 2020, 12:32 PM IST
19
पिंक साड़ी में सनी देओल संग रोमांटिक हुईं माधुरी, पापा को रोमांस करता देख ऐसा था बेटे का चेहरा

माधुरी के साथ पापा सनी देओल का रोमांटिक डांस देखकर उनके बेटे करण देओल का रिएक्शन देखने लायक था। करण पहले तो शरमा गए लेकिन बाद में उन्होंने पापा के डांस पर ताली बजाई। 

29

वहीं, डांस के बाद सनी देओल से जब पूछा गया कि आप बहुत ज्यादा शरमा रहे थे तो उन्होंने कहा, क्या करूं मैं शरमा नहीं रहा था, वो अपने आप ही शरमाहट आ जाती है। हालांकि बाद में उसे पीछे करना पड़ता है।

39

वहीं, माधुरी दीक्षित ने कहा- मैंने जब सनी के साथ पहली फिल्म की थी तो उस वक्त जब हम रोमांटिक शॉट देते थे तो ये कभी आंख में नहीं देखते थे। वो हमेशा शरमाते रहते थे। इस पर धर्मेन्द्र ने कहा कि सब बाप पे छोड़ दिया था इसने। 

49

धर्मेन्द्र की बात सुनकर सनी देओल, माधुरी दीक्षित समेत वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े। बता दें कि सनी और माधुरी की जोड़ी सिर्फ एक बार सुपरहिट फिल्म 'त्रिदेव' में साथ नजर आई। इसके बाद ये दोनों साथ में किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए।

59

दोनों के साथ न आने की वजह ये थी कि सनी की फिल्मों का जॉनर एक्शन तक सीमित रहा था। दूसरी तरफ माधुरी डांस, कॉमेडी, फैमिली ड्रामा हर जॉनर की फिल्में कर रही थीं। दोनों की फिल्मों के जॉनर के बीच कभी तालमेल नहीं बैठ पाया और दोनों की जोड़ी दोबारा किसी फिल्म में नहीं दिखी।

69

भले ही सनी और माधुरी की जोड़ी ने केवल एक फिल्म में साथ काम किया हो लेकिन आज भी इन दोनों के बीच रिश्ता काफी दोस्ताना हैं। सनी अब लगभग एक्टिंग से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि, माधुरी इक्का-दुक्का फिल्मों में नजर आ जाती हैं।

79

वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित आखिरी बार 2019 में आई फिल्म 'कलंक' में नजर आई थीं। वहीं सनी देओल 2018 में आई फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में काम कर चुके हैं। सनी देओल फिलहाल पंजाब के गुरदासपुर से सांसद हैं। 

89

बता दें कि फिल्म 'त्रिदेव' 31 साल पहले 1989 में रिलीज हुई थी।

99

फिल्म 'त्रिदेव' के एक गाने में सनी देओल के साथ माधुरी दीक्षित।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos