Celebs Spotted: ढीले कपड़े पहन पोज दे रही थीं माधुरी, तभी हुआ कुछ ऐसा कि कपड़े उठाकर भागना पड़ा

Published : Sep 13, 2021, 06:31 PM ISTUpdated : Sep 14, 2021, 05:54 PM IST

मुंबई। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सोमवार को फिल्मिस्तान स्टूडियो में डांस दीवाने (Dance Deewane) के सेट पर नजर आईं। इस दौरान माधुरी ने यलो कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली ढीली-ढाली ड्रेस पहनी थी। हालांकि, वो इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। माधुरी दीक्षित जब सेट पर कैमरे के सामने पोज दे रही थीं, तभी कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें अपनी ड्रेस उठाकर वहां से भागना पड़ा। आखिर क्यों माधुरी को भागना पड़ा..

PREV
18
Celebs Spotted: ढीले कपड़े पहन पोज दे रही थीं माधुरी, तभी हुआ कुछ ऐसा कि कपड़े उठाकर भागना पड़ा

दरअसल, माधुरी जब पोज दे रही थीं, तभी वहां जोरदार बारिश शुरू हो गई। ऐसे में माधुरी ने बारिश से बचने के लिए फौरन वहां से किसी सुरक्षित जगह पर जाना ही ठीक समझा। 

ये भी पढ़ें : 
तुम्हारी सुंदर पत्नी को देख होती है जलन, ऐश्वर्या को लेकर जब एक शख्स ने किया कमेंट तो अभिषेक ने दिया ये जवाब

28

लेकिन माधुरी दीक्षित के लिए सबसे बड़ी समस्या थी उनकी ड्रेस। माधुरी की ड्रेस काफी बड़ी थी। ऐसे में वहां मौजूद एक असिस्टेंट ने उनकी ड्रेस को पीछे से समेटा और वहां से निकलने में मदद की। 

38

माधुरी दीक्षित की मदद के लिए सेट पर मौजूद एक शख्स फौरन छतरी लेकर पहुंचा। इसके बाद माधुरी वहां से अपनी वैनिटी वैन की तरफ चली गईं। 

48

रोहित शेट्टी सोमवार को फिल्मिस्तान स्टूडियो के बाहर डांस दीवाने के सेट पर स्पॉट हुए। इस दौरान रोहित शेट्टी ब्लैक ड्रेस में पोज देते नजर आए। रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी जल्द रिलीज होने वाली है। 

58

सारा अली खान सोमवार को खार स्थित अपने जिम के बाहर नजर आईं। इस दौरान सारा व्हाइट कलर के सूट में दिखीं। सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। 

68

विक्की कौशल सोमवार को डायरेक्टर शूजीत सरकार के जुहू स्थित ऑफिस के बाहर नजर आए। इस दौरान विक्की टी-शर्ट और जींस के साथ कैप लगाए दिखे। उनके हाथ में एक बॉटल भी दिखी। 

78

टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान दिशा के हाथ में कुछ पेपर थे, जिन्हें वो बड़े ही ध्यान से पढ़ती नजर आईं। 

88

डांस दीवाने के सेट पर पोज देतीं माधुरी दीक्षित। बता दें कि माधुरी इस शो की जज हैं। वो लंबे समय से इसे जज कर रही हैं।

Recommended Stories