मुंबई. बीते दिन यानी की 11 मार्च गुरुवार को देशभर में महाशिवरात्रि की धूम रही है। लोगों ने मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और उनका रुद्राभिषेक किया गया। ऐसे में जूहू के मुक्तेश्वर मंदिर में रातभर पूजा हुई, जो कि सुबह 5 बजे तक चली। इस पूजा में आलिया भट्ट समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे। सभी ने भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। आलिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के टाइटल को लेकर विवादों में हैं। इसी बीच उन्होंने भी मंदिर पहुंचकर पूजा-पाठ किया। आइए फोटोज के जरिए देखते हैं किस-किस ने महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया...