1. तीन बार धोनी से मुलाकात करके उनकी तरह सोचना सीखना
फिल्म की शूटिंग शुरू होन से पहले सुशांत ने धोनी के कई वीडियोज देखे। इसके बाद फिल्म के सिलसिले में वह तीन बार धोनी से मिले। सुशांत ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'पहले मैंने कई घंटों तक उन्हें देखा। मेरा इरादा चीजों को पिकअप करने का था। मैं शूटिंग के दौरान उनके बारे में नहीं सोचना चाहता था। 12 महीने की तैयारी में मैंने उनसे तीन बार मुलाकात की। पहली बार मैंने उनसे सिर्फ अपनी कहानी सुनाने के लिए कहा। दूसरी बार मेरे पास 250 हाईपोथिटिकल मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन थे। तीसरी बार में मैंने उनसे स्क्रिप्ट को लेकर सवाल किए। जैसे कि आप इस वक्त क्या सोच रहे हैं? सिर्फ यह तय करने के लिए कि मैं सही दिशा में जा रहा हूं या नहीं।'