Mahie Gill Birthday Special:'देव डी' से चमकी माही का करियर दबंग की वजह से हुआ खराब, जानें कुछ अनसुनी बातें

मुंबई. फिल्म 'देव डी' से फेमस हुई माही गिल (Mahie Gill) 19 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं। हिंदी सिनेमा में काम करते हुए माही को 10 साल हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए। लेकिन दबंग मूवी में जिस रोल में वो नजर आईं उससे उनके करियर का ग्राफ नीचे गिरा। इस बात को उन्होंने खुद बताया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि 'फिल्म देव दी के बाद मुझे बहुत प्यार और पसंद किया गया। लोग मुझे कई फिल्मो में लेना भी चाहते थे लेकिन, जैसे ही मैंने दबंग को साइन वैसे ही मुझे नुकसान पहुंचने लगा। उसके बाद अधिकतर प्रोड्यूसर्स ने मुझे छोटे रोल ऑफर करने शुरू कर दिए थे। आइए माही गिल से जुड़े कुछ अनसुनी बातों को जानते हैं....
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2021 5:39 PM IST
16
Mahie Gill Birthday Special:'देव डी' से चमकी माही का करियर दबंग की वजह से हुआ खराब, जानें कुछ अनसुनी बातें

19 दिसंबर, 1975 को चंडीगढ़ में जन्मीं माही गिल का असली नाम रिंपी कौर गिल है। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले वो पंजाबी फिल्मों में ही काम किया करती थीं। साल 2003 में फिल्म 'हवाएं' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू की। इसके बाद 2009 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' में पारो की भूमिका निभाकर अपनी पहचान कायम की। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में लीड रोल का ऑफर मिला। 
 

26

 2009 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। इसके बाद माही को बॉलीवुड में कई ऑफर्स मिलने लगे। फिल्म 'देव डी' के बाद माही ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए। 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' फिल्म में माधवी देवी का किरदार निभाकर अपनी पहचान और भी मजबूत कर ली। इस फिल्म में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन भी मिला था।  

36

माही गिल पान सिंह तोमर की बायोपिक में नजर आईं। उनके अपोजिट इरफान खान नजर आए थे। इसमें भी उनके काम की सराहना की गई थी। दबंग मूवी करने के बाद माही ने दबंग 2 करने से मना कर दिया था। उनकी मानें तो दबंग करने की वजह से उनका करियर खराब हो गया था। छोटे-छोटे रोल मिलने लगे थे। दबंग 2 को लेकर अरबाज खान उनके पास आए और कहा कि फिल्म के सीक्वल में आपकी जरूरत है। उनके निवेदन करने पर मैंने यह फिल्म की। दबंग 3 में फिर मुझे कास्ट नहीं किया गया।

46

बताया जाता है कि अनुराग कश्यप की नजर माही गिल पर उस वक्त पड़ी थी जब वो एक बर्थडे पार्टी में डांस परफॉर्मेंस दे रही थीं। इसके बाद उन्होंने 'देव डी' के लिए साइन किया।

56

माही गिल की कम उम्र में शादी हो गई थी। इसके कुछ दिन बाद ही तलाक हो गया था। एक्ट्रेस की एक बेटी है। जिसे लेकर वो बहुत  प्रोटेक्टिव है। अदाकार की मानें तो वो रिलेशनशिप में हैं। लेकिन शादी को लेकर उन्होंने अभी कोई प्लानिंग नहीं हैं।

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos