एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे 2018 में कैंसर की चपेट में आ गई थीं। उन्हें मेटास्टेटिक कैंसर हुआ था और वे इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं। हालांकि, सोनाली बेंद्रे अब कैंसर को मात दे चुकी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे बेहद खुश हैं कि कैंसर को हराने के बाद अपने बच्चे को बड़ा होते देख सकती हैं, माता-पिता के साथ रह सकती हैं और अपनी पसंद के काम कर सकती हैं।