सार
1997 में शाहरुख़ खान के अपोजिट फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी कैंसर से पीड़ित हैं। अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 1990 और 2000 के दशक में बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) कैंसर से जूझ रही हैं। अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है। वीडियो में नज़र आ रहीं 48 साल की महिमा को पहली नज़र में पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है।
अनुपम खेर ने सुनाई पूरी कहानी
अनुपम ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "महिमा चौधरी के साहस और कैंसर की कहानी। मैंने अपनी 525वीं फिल्म 'द सिग्नेचर' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पिछले महीने महिमा चौधरी को कॉल किया था। बातचीत के दौरान मुझे पता चला कि वे ब्रैस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इसके बाद हमारी बातचीत में जो हुआ, उनका वह रवैया दुनियाभर की महिलाओं को उम्मीद से भर देगा। वह चाहती थीं कि मैं इस बारे में खुलासा करूं। महिमा आप मेरी हीरो हो। दोस्तों आप उन्हें अपना प्यार, गर्मजोशी, शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेजें।"
बात करते-करते रो पड़ीं महिमा चौधरी
7.30 मिनट लंबे वीडियो को देखें तो महिमा के सिर के बाल झड़ चुके हैं। वे पहले से कुछ मोटी नज़र आ रही हैं। वीडियो में महिमा ने बताया कि उन्हें ब्रैस्ट कैंसर के कोई लक्षण नहीं थे। लेकिन हर साल वे चैकअप जरूर करवाती थीं। इसी दौरान उनकी जांच करने वाले शख्स ने उन्हें डॉ. मंदार से मिलने की सलाह दी। महिमा ने ऐसा ही किया और बायोप्सी कराने के बाद पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। हालांकि, उनकी मानें तो यह शुरुआती चरण में था, जिसे ठीक किया जा सकता है।
अनुपम को ऐसे पता चला कैंसर के बारे में
अनुपम के मुताबिक़, जब उन्होंने महिमा को फोन किया और उनसे उनकी फिल्म में काम करने के बारे में पूछा। इस पर महिमा ने कहा कि क्या वे इंतज़ार कर सकते हैं। जवाब में अनुपम ने कहा कि वे इतजार नहीं कर सकते। तब महिमा ने उनसे पूछा कि क्या वे विग के साथ फिल्म के सेट पर आ सकती हैं? इस पर अनुपम को थोड़ा अजीब लगा और उन्होंने वजह पूछी तो पता चला कि वे ब्रैस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। वीडियो में महिमा को बात करते-करते इमोशनल होते और अपने आंसू पोंछते भी देखा जा सकता है।
'परदेस' से किया था बॉलीवुड डेब्यू
महिमा चौधरी ने 1997 में आई सुपरहिट फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें शाहरुख़ खान (Shah Rukh khan), अपूर्व अग्निहोत्री, अमरीश पुरी और आलोकनाथ की महत्वपूर्ण भूमिका थी। सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था। इसके बाद महिमा को 'दाग : द फायर', 'धड़कन', 'दिल क्या करे' जैसी फिल्मों में देखा गया। पिछली बार 2016 में वे फिल्म 'डार्क चॉकलेट' में देखी गई थीं।
और पढ़ें...