मनीषा कोइराला
बॉलीवुड की फेमस अदाकारा मनीषा कोइराला ने 41 की उम्र में शादी की। उन्होंने खुद से 7 साल छोटे सम्राट दहल के साथ सात फेरे लिए। मनीषा का विवके मुशराना, नाना पाटेकर समेत कई बिजनेसमैन के साथ नाम जुड़ा था। शादी के बाद से वो बड़े पर्दे से दूर हो गईं।